मशहूर साउथ एक्टर की कार से क्रिसमस की पिछली शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। 24 दिसंबर को केरल के एमसी रोड पर एक शख्स का उनकी कार से एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी नए साल पर मौत हो गई है। इस दर्दनाक घटना ने लोगों में भारी गुस्सा पैदा कर दिया है।
तमिलनाडु के रहने वाले 60 वर्षीय थंगराज, जो नट्टकम कॉलेज जंक्शन के पास लॉटरी टिकट बेचने के लिए जाने जाते थे। उनकी गुरुवार 1 जनवरी को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वह क्रिसमस की शाम से ही गंभीर हालत में आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। बताया गया है कि सिद्धार्थ की कार का नियंत्रण बिगड़ गया था और थंगराज गाड़ी के नीचे दब गए थे।
सिद्धार्थ प्रभु को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था। शुरुआती पुलिस जांच और ब्रेथ एनालाइज़र टेस्ट में यह पुष्टि हुई है कि हादसे के समय सिद्धार्थ प्रभु शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे और उनके खून में शराब की मात्रा कानूनी सीमा से काफी ज्यादा थी।
हादसे को लेकर स्थिति ने उस समय नया मोड़ ले लिया, जब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए। इन वीडियो में टक्कर के तुरंत बाद का अफरा-तफरी भरा माहौल दिख रहा है। क्लिप्स में देखा जा सकता है कि थंगराज की मदद के लिए पहुंचे लोगों और अभिनेता के बीच तीखी बहस हो रही है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि प्रभु न सिर्फ भीड़ के साथ आक्रामक व्यवहार कर रहे थे, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ भी उलझ गए। हालात ऐसे हो गए कि पुलिस को उन्हें काबू में करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा और जबरन पुलिस गाड़ी में बैठाना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शुरुआत में प्रभु पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और नशे की हालत में ड्राइविंग करने के आरोप लगे थे। लेकिन अब थंगराज की मौत के बाद मामला और गंभीर हो गया है। चिंगवनम पुलिस ने पुष्टि की है कि अब केस में कड़ी धाराएं जोड़ी जा रही हैं। प्रभु पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, जो लापरवाही से किसी की मौत होने से जुड़ी है।
