टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत ने सभी को झकझोर दिया है। एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक टीवी शो के सेट पर शनिवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस की मां ने को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई है।

परिजनों की शिकायत के बाद तुनिशा के को-स्टार और र्यूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद एक्टर को मुंबई के वसई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। 28 दिसंबर तक शीजान खान (Sheezan Khan) पुलिस कस्टडी में रहेंगे और उनसे पूछताछ की जाएगी।

इससे पहले शीजान खान के वकील शरद राय ने कहा था कि पुलिस और कोर्ट काम कर रही है। शीजान खान को कोर्ट में पेश किया गया है। उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाए गए हैं।

मुंबई पुलिस ने किए बड़े खुलासे

एसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा है कि तुनिषा शर्मा एक टीवी शो में बतौर एक्ट्रेस काम करती थीं। तुनिषा शर्मा और शीज़ान खान का प्रेम संबंध था। 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद तुनिशा ने अपने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। एसीपी ने आगे कहा कि तुनिशा की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर शीजान को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

जहां से उसे 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से तुनिशा की मौत का कारण फांसी बताया गया है। फिलहाल, जांच चल रही है। आरोपी शीजान और मृतक के फोन जब्त कर लिए गए हैं। अभी तक किसी अन्य मामले, ब्लैकमेलिंग या ‘लव जिहाद’ का कोई कोण नहीं है।

बीजेपी नेता राम कदम ने कही यह बात

वहीं अब इस मामले पर बीजेपी नेता राम कदन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक्ट्रेस के सुसाइड पर कहा कि एक्ट्रेस के परिवाक को न्याय मिलेगा। अगर यह लव जिहाद का मामला है तो उसकी जांच होगी और पता लगाया जाएगा कि इसके पीछे कौन से संगठन हैं और षड्यंत्रकारी लोग कौन हैं। इसकी भी जांच की जाएगी।