एक्टर और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ताजा बयान से उनकी मुश्किलें फिर से बढ़ सकती है। बिहार में बीजेपी का गणित बिगाड़ने का ‘जिम्मेदार’ बताए गए शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कट्टर विरोधी अरविंद केजरीवाल की तारीफ कर डाली है।
गुरुवार (9 जून) को सिरी फोर्ट में शत्रुघ्न सिन्हा अपने नाटक ‘पत्नी , पत्नी और मैं’ में अभिनय कर रहे थे। प्ले खत्म होने के बाद उन्होंने केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा, ‘जो आनंद आज दिल्ली के सिरी फोर्ट में आया वो कहीं नहीं आया। मैं अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं का बहुत आभार प्रकट करता हूं। खास तौर पर हमारे मित्र, हमारे छोटे भाई और बहुत-बहुत लोकप्रिय आपके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मैं बहुत धन्यावाद व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमें निमंत्रण दिया।’
Read also: मोदी की तरह ‘मन की बात’ नही करना मुझे ‘महंगा’ पड़ता है: शत्रुघ्न सिन्हा
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, ‘अच्छा हूं या बुरा हूं, बस आपका था, हूं और आपका रहूंगा।’ केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, कपिल मिश्रा और सोमनाथ भारती भी इस प्ले को देखने के लिए पहुंचे थे।
Read also: कन्हैया के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, जेल से ज़मानत पर जताई खुशी
It was great experience when i met cm of delhi @ArvindKejriwal and greatst star @ShatruganSinha jii @DrKumarVishwas pic.twitter.com/Lr7PRo1Rwi
— गौरव चौधरी (@GLove1702) June 10, 2016