बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, वहां का माहौल इस वक्त बेहद खराब है। अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। हिंसकों ने दोनों को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। शान्तो के पिता का नाम सलीम खान था और वह एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे। इसके अलावा वह चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन के अध्यक्ष भी थे। सोमवार के दिन भीड़ ने दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की है।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सोमवार को दोनों बाप-बेटा फरक्काबाद बाजार में उपद्रवियों के साथ हिंसा में शामिल हुए थे। उन लोगों पर भीड़ ने हमला किया, पहले किसी तरह दोनों ने खुद का बचाव कर लिया, लेकिन बाद में उन्हें इतना मारा गया कि उन दोनों ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि शान्तो खान और उनके पित सलीम खान के खिलाफ केस दर्ज है। दोनों पर अवैध रूप से रेत खनन का मामला दर्ज है, जिसके लिए सलीम एक बार जेल भी जा चुके हैं। शान्तो के खिलाफ 3.25 करोड़ की अवैध संपत्ति होने का भी केस दर्ज है।
