Jaya Prada, Salman Khan, Hritik Roshan: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जया प्रदा उम्र बढ़ने के साथ ही अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहतीं हैं। डांस से लेकर योगा तक की प्रेक्टिस करती रहतीं हैं। इसी बीच बॉक्सिंग ट्रेनर जियाउद्दीन खातिब ने एक पोर्टल को दिए साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया था कि जया प्रदा किक बॉक्सिंग की भी ट्रेनिंग ले चुकी हैं। जानकर हैरान होंगे कि जियाउद्दीन रितिक रोशन से लेकर सलमान खान, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर जैसे दिग्गज बॉलीवुड सितारों को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दे चुके हैं। जया के ट्रेनिंग लेने के पीछे की वजह को बताते हुए ट्रेनर ने कहा था कि, ‘महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी एक फिल्म में जया को डिनो मारियो के साथ रोमांस करना था। मूवी में बोल्ड सीन देने थे जिसके लिए फ्लेक्सिबल बॉडी होनी जरूरी है। इसी रोल के लिए उन्हें किक बॉक्सिंग और वेट ट्रेनिंग सिखाई थी।’
जियाउद्दीन ने जया के समय की पाबंद होने को लेकर उनकी काफी सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि, ‘ट्रेनिंग के दौरान जया ने कभी भी कोई क्लास बंक नहीं की। साथ ही कभी कोई बॉडी में दर्द होने जैसी शिकायत भी नहीं की।’ उनकी फिटनेस के बारे में बताते हुए ट्रेनर ने कहा था, वो 15 मिनट में 1000 बार रस्सी कूद लिया करतीं थीं। इसके बाद के समय में वो तीन घंटे तक कथक डांस का प्रेक्टिस करती हैं।’ जियाउद्दीन के मुताबिक, जया ने अपने लुक के लिए तीन से चार महीने तक काफी मेहनत की थी। बता दें कि जिस प्रोजेक्ट के लिए जया ने इतनी मेहनत की थी वो ऑन-स्क्रीन ही नहीं आ पाया था। जियाउद्दीन ने इमरान हाशमी, जॉन अब्राहम, मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डि सूजा, सोनू सूद, सैफअली खान, संजय दत्त, डिनो मारियो जैसे कई नामी स्टार को अपनी ट्रेनिंग दे चुके हैं। बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकीं जया इस समय राजनीति में काफी सक्रिय हैं। वह रामपुर से आजम खान के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।
