JNU Violence: 5 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में शाम छात्रों सहित प्रोफेसर पर लाठियों, डंडों से पिटाई को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। बॉलीवुड शख्सियतें भी हमले का पुरजोर विरोध किया और मुंबई के कई जगहों पर प्रोटेस्ट भी किए। इस बीच प्रोटेस्ट से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक पुलिस ऑफिसर के दावे हैं कि प्रदर्शन को रोकने के दौरान एक प्रदर्शकारी ने उन्हें दांत काट लिया। दिल्ली पुलिस के हवाले से एएनआई के इस ट्वीट को बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने रीट्वीट किया वह भी मजेदरा कैप्शन के साथ। यह ट्वीट अब काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल जेएनयू हमले को लेकर 9 जनवरी को विजय चौक पर प्रोटेस्टर संसद भवन की तरफ मार्च करते हुए बढ़ रहे थे। इस दौरान दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी बचने के लिए साउथ दिल्ली के डीसीपी के हाथ पर दांत काट लिए। ऑफिसर को दांत काटने की इस बात पर रणवीर शौरी ने दिल्ली पुलिस के चुटकी ले लिए। शौरी ने लिखा- काट के लेंगे आजादी। शौरी के इस ट्वीट पर भी लोग ऑफिसर का काफी मजाक उड़ा रहे हैं। अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग लाइक्स कर चुके हैं। बता दें शौरी सरकार पर सीएए को लेकर भी मुखर हो कर बोले थे। वहीं पीयूष गोयल की तरफ से रखे डिनर में भी शामिल हुए थे।

बता दें कि जेएनयू रविवार 5 जनवरी को 50 की संख्या में नकाबपोश लोगों ने कैंपस के अंदर जाकर छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की थी। इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे। उसी राज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी छात्रों द्वारा हो रहे प्रोटेस्ट में शामिल होने जेएनयू पहुंची थीं। जेएनयू में हुई इस घटना के बाद सेही प्रशासन और दिल्ली पुलिस पर लगातार सवाल उठाया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को प्रेंस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली पुलिस डीसीपी/क्राइम जॉय टिर्की ने कहा कि काफी संख्या में छात्र विंटर समेस्टर एक्जाम रजिस्ट्रेशन के पक्ष में थे लेकिन SFI, AISF, AISA और DSF इसके खिलाफ थे। पुलिस का कहना है कि चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, आईशी घोष, सुचेता ताल्लुकदार, वास्कर विजय, प्रिया रंजन, योगेंद्र भारद्वाज(यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट के एडमिन), विकास पटेल, डोलन सामंता हिंसा में संलिप्त थे।