Ranbir Kapoor To Kangana Ranaut: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में आ जाती हैं। किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के कारण बॉलीवुड का एक बड़ा हिस्सा उनसे नाराज रहता है। कुछ दिन पहले ही कंगना ने एक्टर रणबीर कपूर पर कई आरोप लगाए थे। जिसका पलटवार रणबीर ने अब जाकर किया है। हाल ही में मुंबई के एक इंवेंट में पहुंचे रणबीर कपूर ने कंगना के लगाए आरोपों पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘जो भी कोई मुझसे सवाल करता है मैं उसका जवाब देता हूं। मुझे इन सवालों के जवाब देने में कोई दिलचस्पी नहीं है। लोग जो चाहें कह सकते हैं। मुझे पता है कि मैं कौन हूं और क्या कहता हूं।’
बता दें कि कंगना ने रणबीर पर निशाना साधते हुए उन्हें गैरजिम्मेदाराना और अराजनैतिक कहा था। दरअसल ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के सफल होने पर कंगना ने पार्टी रखी थी। इसी दौरान मीडिया ने कंगना के राजनीति में आने को लेकर सवाल किया था जिसका जवाब देते हुए कहा था, ‘मेरा राजनीति में शामिल होने या किसी राजनीतिक पार्टी के चुनाव अभियान में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। कई लोगों को लगता है कि मैं राजनीति में जाना चाहती हूँ लेकिन यह सच नहीं है। हमारी इंडस्ट्री में रणबीर कपूर जैसे कुछ अभिनेता हैं जिन्हें कहते हुए सुना कि जब हमारे घर पर पानी और बिजली की नियमित आपूर्ति होती रहती है फिर क्यों मैं राजनीति पर टिप्पणी करती हूं। लेकिन मुझे इस देश के नागरिक होने के तौर पर लगता है कि मुझे ऐसा करना चाहिए। आप(रणबीर) अपने आलीशान घर में रहते हैं, मर्सिडीज में घूमते हैं, तो आप कैसे बात कर सकते हैं? यह गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है और मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं।’
कंगना रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया पर भी कई बार आरोप लगा चुकीं हैं। उन्होंने आलिया पर आरोप लगाते हुए कहा था, वह मेरी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के रिलीज के वक्त मेरे साथ नहीं खड़ी थी। इस पर आलिया ने भी जवाब देते हुए कहा था, ‘मुझे उम्मीद है कि वह मुझे नापसंद नहीं करेगी। मुझे नहीं लगता कि मैंने उन्हें परेशान करने के लिए जानबूझकर कुछ किया। और अगर मैंने ऐसा कुछ किया है तो व्यक्तिगत तौर पर माफी मांगूंगी। लेकिन, मैंने हमेशा व्यक्तिगत तौर पर उनकी बहुत प्रशंसा की है और वह बहुत ही साहसी हैं। इस तरह से (कंगना जैसी) होने के लिए जबरदस्त साहस चाहिए। मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती।’ बता दें कि रणबीर को फिल्म संजू में देखा गया थ। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम कमाई थी। फिलहाल वह ब्रह्मास्त्र और शमशेरा जैसी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं।