बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने 35 करोड़ रुपए का फ्लैट खरीदा है। रणबीर ने मुंबई के पाली हिल क्षेत्र में एक फ्लैट खरीदा है जिसे इस क्षेत्र अब तक का सबसे महंगा फ्लैट माना जा रहा है।
रणबीर ने वास्तु पाली हिल की सातवीं मंजिल में 2460 स्क्वेयर फीट का फ्लैट खरीदा है। रणबीर के फ्लैट के साथ दो पार्किंग स्लॉट भी हैं। यह 12 मंजिला इमारत कपूर खानदान के कृष्णा राज बंगले के नजदीक स्थित है।
बताया जाता है कि यह मुंबई में प्रति स्क्वेयर फीट के हिसाब से क्षेत्र का सबसे महंगा फ्लैट हो सकता है। बॉलीवुड प्रॉपर्टी में निवेश को सुरक्षित मानता है। पिछले साल अक्षय कुमार ने वर्ली में और आमिर खान ने पाली हिल में अपॉर्टमेंट खरीदे थे।
अक्षय कुमार ने स्काईलार्क टावर में 39वें फ्लोर में लग्जरी अपार्टमेंट के लिए 28 करोड़ रुपए चुकाए थे।