अभिनेता प्रकाश राज बुधवार को एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के कथित प्रचार से जुड़े एक मामले में तेलंगाना सरकार की विशेष जांच टीम के समक्ष पेश होना पड़ा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अधिकारियों ने राज से पूछताछ की।
ये मामला कई महीनों पुराना है। जिसमें तेलंगाना सरकार ने अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों पर रोक लगाने और ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामलों की गहन जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी की समग्र निगरानी में एसआईटी का गठन किया था। प्रकाश राज के अलावा अन्य साउथ स्टार के खिलाफ भी इस मामले में शिकायत दर्ज की गई थी।
राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा और प्रकाश राज समेत 25 स्टार्स इस मामले में फंसे थे। प्रकाश राज और राणा दग्गुबाती प पॉप-अप विज्ञापनों के जरिए सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने का आरोप था। मार्च 2025 में इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। उस वक्त पुलिस ने विजय देवरकोंडा को लेकर कहा था कि उनपर पॉप-अप विज्ञापनों के जरिए ए23 रम्मी, मांचू लक्ष्मी योलो247, प्रणीता फेयरप्ले लाइव और निधि अग्रवाल जीत विन को बढ़ावा देने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: ‘शादी की एक्सपाइरी डेट होनी चाहिए’, मैरिज को लेकर काजोल ने कही बड़ी बात- रिन्यू करने का भी ऑप्शन हो ताकी…
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर अविनाश मोहंती ने कहा था, “यह जांच की शुरुआत है। हम देखेंगे कि ये कौन से ऐप हैं, इसमें कौन लोग शामिल हैं, इन ऐप्स का स्रोत क्या है और अन्य पहलू क्या हैं। मामले की योग्यता और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर हम आगे बढ़ेंगे।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
