सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है। जिसे भी उनकी मौत की खबर मिली वो सुनकर दंग रह गया। किसी को समझ नहीं आ रहा है आखिर सिनेमा के इस उभरते हुए सितारे ने मौत को गले लगाने का फैसला क्यों किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ महीने से उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनकी मौत के बाद एक्टर निखिल द्विवेदी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वो बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों पर भड़कते हुए नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों को पाखंडी तक कह दिया। वहीं सुशांत की आने वाली फिल्म ‘दिल बेचारा’ की को-स्टार उनकी मौत की खबर सुनकर रो पड़ीं।

दरअसल निखिल द्विवेदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘कभी-कभी हमारी फिल्म इंडस्ट्री का दिखावा मुझे शर्मिंदा कर देता है। बड़े-बड़े ताकवर लोग बड़ा जोर देकर यह कह रहे हैं कि उन्हें टच में रहना चाहिए था… सच ये है कि आप में से कोई भी उनके टच में नहीं था और इसलिए क्योंकि उनका करियर ढलान पर था। क्या आप इमरान खान, अभय देओल और बाकी एक्टर्स के टच में हैं? नहीं न।’ वहीं इससे पहले निखिल ने सुशांत को श्रृद्धांजलि देते हुए लिखा था, ‘काश तुम्हारे पास कोई और रास्ता होता। हर वक्त जब कोई अपने लिए मौत चुनता है तो हम लोग अंदर तक हिल जाते हैं। सोचता हूं कि क्या कोई और रास्ता रहा होगा?’

वहीं सुशांत की अपकमिंग फिल्म ‘दिल बेचारा’ की को-स्टार संजना सांघी उन्हें याद करते हुए रो पड़ीं। एक्ट्रेस ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया और लिखा, ‘अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत, आपने मुझे कुछ ही समय में बहुत कुछ सिखाया और यादें दीं थीं, उसके लिए मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी।’ इसके अलावा एक्ट्रेस ने लिखा, ‘सुशांत की मौत की खबर देखने के बाद मैंने अपना फोन 100 बार रिफ्रेश कर के देखा था क्योंकि मैं चाहती थी कि ये खबर झूठ हो।’

बता दें सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक्ट्रेस संजना संघी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के जरिये अपना डेब्यू करने जा रही थीं। ये फिल्म पहले 8 मई को रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट को टाल दिया गया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सदमें एक्ट्रेस ने अपने इस इमोशनल लेटर में सुशांत के साथ फिल्म के सेट पर बिताए लम्हों का जिक्र करते हुए आगे लिखा, कि सुशांत ‘दिल बेचारा’ को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बताते थे।