Nawazuddin Siddiqui Rap Song: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड में लंबे संघर्ष के बाद अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में फैजल का किरदार निभाने का मौका मिला जिसमें उनके अभिनय की हर तरफ प्रशंसा हुई। इसके बाद ‘मंटो’, ‘ठाकरे’और ‘फोटोग्राफ’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर एक मिसाल कायम की। अभिनय के बाद नवाजु अब अपनी अगली फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ के लिए रैप भी करने जा रहे हैं। उनके लिए फिल्मों में कोई सीमित दायरा नहीं है, इससे पहले भी फिल्म मुन्ना माइकल के लिए उन्होंने डांस सीखा था। नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर अपने पहले रैप सॉन्ग ‘स्वैगी चूड़ियां’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा, “अपने पहले रैप सॉन्ग के टीजर को साझा करते हुए बहुत उत्साहित हूं।”

इस गाने में नवाज देसी स्टाइल में रैप करते नजर आएंगे। गाने में उनके साथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हैं जिसे देखकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। नवाज ने इस गाने को अलग तरीके से गाया है और साथ ही गाने के बोल भी बाकी गानों से अलग और मजाकिया हैं। हाल ही में गाने के बारे में हुई बातचीत में उन्होंने कहा था, “मैं गायक नहीं हूं, लेकिन कहना पड़ेगा कि एक गाने को रैप करने का अनुभव बिल्कुल अलग है। हां, मैंने गीत के बोल को सीखा और इसका अभ्यास किया, लेकिन कहीं न कहीं यह संगीत निर्देशक ही थे जिन्होंने इस परफॉर्मेस को मुझसे निकाला।”

https://www.instagram.com/p/Bz7Wsv7BSVH/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

बोले चूड़ियां’ रोमांटिक-ड्रामा शैली की एक फिल्म है और नवाज इस फिल्म के लिए इसलिए भी ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि इस फिल्म से उनके भाई शम्स नवाज सिद्दीकी निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में डीएनए के एक इंटरव्यू में शम्स ने कहा कि ‘जब मैंने नवाज को आवाज दी तो वो थोड़ा झिझक रहा था। लेकिन कुमार और गाने के कंपोजर के साथ मिलकर थोड़े रिहर्सल्स के बाद वो अपने लय में आ गया और अब वह अपने पहले रैप सॉन्ग को रिकॉर्ड करने के लिए बहुत उत्साहित है।”

आपको बता दें कि पहले नागिन फेम मौनी रॉय का चयन फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर हुआ था। पर उनके अनप्रोफेशनल व्यवहार के वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर उनकी जगह तमन्ना भाटिया को नवाजुद्दीन के ऑपोजिट कास्ट किया गया। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित होने की वजह से यह नवाज के दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह स्थान नवाज की पैतृक भूमि रही है। इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने के अंत में राजस्थान के मांडवा इलाके में शुरू होगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)