बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया के खिलाफ नवाज के भाई शमास नवाब सिद्दीकी ने मानहानि और धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। ई-टाइम्स के मुताबिक नवाजुद्दीन के भाई ने फिल्म ‘होली काऊ’ के निर्माण के दौरान इसकी प्रोड्यूसर आलिया को 2.16 करोड़ रुपए दिए थे, जिसे आलिया ने वापस नहीं किया है।
हाल ही में आलिया ने नवाजुद्दीन के भाई शमास नवाब के खिलाफ भी आपराधिक धाराओं में शांति भंग करने, बेइज्जती करने और जासूसी किए जाने को लेकर आईपीसी की धारा 503, 354, 354A, 354D, 509 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज करवाया था। अब शमास ने भी आलिया को उनपर धोखाधड़ी का केस किया है।
ई-टाइम्स के मुताबिक नवाजुद्दीन के भाई ने कहा है, ‘मुझे पुलिस से कोई जवाब नहीं मिला है। उन्हें इस बाबत जब भी बुलाया जाएगा, वे अपना बयान दर्ज करवाएंगे।’ शमास ने ये भी कहा कि वे और आलिया दोस्त जैसे थे। आलिया की नवाजुद्दीन से मुलाकात उन्होंने ही करवाई थी। वे आलिया को कभी भी भाभी नहीं कहते थे।
शमास ने आगे बताया है कि आलिया ने फिल्म ‘होली काऊ’ प्रड्यूस की थी जो फंड की कमी से अटक गई थी। इसके बाद उन्होंने 1.30 करोड़ उनको दिए थे। इसके बाद भी उन्होंने आलिया को और पैसे दिए थे। अब कुल 2.16 करोड़ रुपए आलिया को दे चुके हैं। शमास के मुताबिक उन्होंने आलिया से अपना पैसा वापस भी मांगा था। इस बारे में उनके पास काफी सारे ईमेल मौजूद हैं। वहीं शमास के वकील ने बताया है कि अगस्त-सितंबर 2019 में आलिया को पैसा लौटने का लीगल नोटिस भी दिया गया था और इस बारे में 100 से ज्यादा ईमेल भेजे गए थे।
गौरतलब है कि आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 7 मई को कानूनी नोटिस भेजकर एक्टर से तलाक मांगा है। आलिया ने तलाक के साथ-साथ मेंटेनेंस की भी मांग की है। साथ ही एक्टर पर कई सारे गंभीर आरोप भी लगाए हैं। आलिया ने कहा था कि वो करीब 4-5 साल से नवाज से अलग रह रही हैं। अलग रहते हुए नवाज अपना ज्यादा वक्त घर के पास बने अपने ऑफिस में बिताते थे, लेकिन वह घर पर भी लगाातार आते थे। जिससे लोगों को लगता था कि हम साथ रहे हैं और एक-दूसरे के साथ खुश हैं।