बॉलीवुड (Bollywood) के जाने माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। कई बार वह अपने स्टेंटमेंट के चलते मुश्किलों में भी घिर चुके हैं। इसके चलते कई बार अभिनेता का परिवार भी प्रभावित होता है। अब हाल ही में नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक (Ratna Pathak) ने बताया है कि वह किस तरह नसीरुद्दीन शाह को इस तरह के स्टेटमेंट देने से रोकने की कोशिश करती हैं।
रत्ना पाठक ने कई बार पति को समझाया
सिनेमा जगत में 3 दशकों से भी ज्यादा समय से काम कर रहीं रत्ना पाठक ने जर्नलिस्ट सिद्धार्थ कन्नन से हुई बातचीत में बताया है कि वह अपने पति नसीरुद्दीन शाह को दुनिया के सामने अपने विचार खुलकर रखने से रोकती हैं, क्योंकि उन्हें डर लगता है कि किसी दिन लोग उनके घर पर पत्थर न फेंकने लगें।
एक्ट्रेस को लगता है डर
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा कि ‘आज के जमाने में कोई आकर खड़ा हो जाएगा घर पर हमारे, पत्थर डालने। वैसे तो काम पाना आज के समय में वहुत मुश्किल हो गया है। आज कल काम न मिलने के कई कारण हैं। इसलिए समझदारी से काम करना चाहिए, लेकिन किसी भी हाल में डरना नहीं है। ‘डर लगता है, लेकिन क्या करें अगर दुनिया में जो गलत हो रहा है, उसको कोई पॉइंट आउट नहीं करेगा, तो वो सुधरेगा कैसे? खैर, अभी तक तो नैया नहीं डूबी है, बाकी आगे देखते हैं कि क्या होगा।’
नसरुद्दीन शाह के विवादित बयान
नसीरुद्दीन शाह का विवादों से पुराना नाता रहा है। अभिनेता ने कहा था कि उन्होंने भारत में रहने से डर लगता है। धर्म के नाम पर भारतीय समाज में “जहर” फैलाया जाता है। यही नहीं सीएए-एनआरसी पर एक्टर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर इंडिया में 70 साल तक रहना उन्हें भारतीय साबित नहीं करता है तो फिर वह नहीं जानते कि कैसे वह खुद को भारतीय साबित करें।
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान नसरुद्दीन ने लव जिहाद कानून को एक तमाशा बताते हुए समाज को बांटने वाला अभियान बताया था। इसी के साथ एक्टर ने मुगलों द्वारा किए गए अत्याचारों के इतर उनके इतिहास को गौरवशाली बताया था। उन्होंने कहा था कि मुगलों ने देश को संगीत, नृत्य जैसी कला दी है। कई ऐतिहासिक स्मारक, इमारत आज भी मुगल काल के गौरव को बयां करती हैं। मुगलों का भारत में अहम योगदान है।