साउथ सुपरस्टार प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ओम राउत (Om Raut) के डायरेक्शन में बनी और मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) द्वारा लिखी गई ‘आदिपुरुष’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में किरदारों के लुक से लेकर उनके डायलॉग्स तक पर आपत्ति जाहिर की गई है।
फिल्म के लेखक और डायरेक्टर पर धार्मिक भावनाए आहत करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि प्रभास के स्टारडम ने फिल्म को 350 करोड़ के पार पहुंचा दिया। हालांकि सोमवार से फिल्म का डूबना शुरू हो गया। वहीं, अब ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना ने फिल्म के मेकर्स को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए हैं।
मुकेश खन्ना ने क्या कहा
शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने हाल ही में बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए कहा है कि ‘वो आंकड़े दिखा रहे हैं। आंकड़ों का वास्तविक प्रमाण कहां है? वो सिर्फ बॉक्स ऑफिस को लेकर जुनूनी हैं। यह कोई वास्तविक कमाई नहीं है। उन्होंने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
एक्टर ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि सांसदों और जनता को टीम को कड़ा संदेश देना चाहिए कि आप लोगों की धार्मिक भावनाओं से नहीं खेल सकते। हिंदू धर्म में लचीलापन है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी करें। मुझे लगता है कि लोगों को एक साथ आना चाहिए और उन्हें सबक सिखाना चाहिए। डरने की कोई बात नहीं है। कल को कोई अन्य फिल्म निर्माता ऐसा कुछ करने से पहले सौ बार सोचेगा।’
एक्टर ने मेकर्स को सुनाई खरी-खोटी
एक्टर ने आगे कहा कि ‘हर दशहरे पर गांव में रामलीला होती है। बच्चे जाते हैं और नाटक देखते हैं। क्या वे सोचते हैं कि बच्चे मूर्ख हैं जो रामायण की कहानी और उसके द्वारा प्रस्तुत मूल्यों को नहीं जानते हैं। निर्माताओं ने लोगों को मूर्ख और अज्ञानी मान लिया है। रामायण हिंदुओं के लिए परिवार के साथ रहने की पाठ्यपुस्तक है। यह वादों, प्रतिबद्धता, वफादारी, भाईचारे जैसी चीजों के बारे में है। महाभारत हमें बताता है कि हमें अपने जीवन में क्या नहीं करना चाहिए।’