सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। जहां फिल्म के टीजर में सिर्फ सलमान खान की झलक देखने को मिली थी।

वहीं अब ट्रेलर में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की झलक भी देखने को मिली है। ट्रेलर में सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। अब फिल्म का ट्रेलर आने के बाद जाने-माने फिल्म क्रिटिक और बॉलीवुड एक्टर ने दावा किया है कि फिल्म में अधिकतक स्टंट सलमान खान के डुप्लीकेट ने किए हैं। इसके अलावा उन्होंने भविष्यवाणी भी की हैं कि फिल्म फ्लॉप हो जाएगी।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर देखने के बाद मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 95 प्रतिशत शूट डुप्लीकेट ने किए हैं और 5 प्रतिशत ओरिजनल एक्टर ने किए हैं। फिल्म 100% वॉर, पठान, टाइगर 1 और जवान जैसी है। डायरेक्टर ने वीएफएक्स के जरिए एक बुढऊ को 30 साल के युवा जैसा दिखा दिया है। यह फिल्म निश्चित रूप से फ्लॉप होगी।”

इसके अलावा कमाल खान ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि “मैंने फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर देखा और मैं कहूंगा कि परवेज़ काजी (डुप्लिकेट) अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में हैं। उन्होंने जबरदस्त एक्शन किया है। परवेज भाई को भविष्य की फिल्मों के लिए शुभकामनाएं।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके का ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स कमाल खान के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि’ यही बात आपने पठान के समय पर भी बोली थी। 300 करोड़ तो फिक्स हैं, कमा लेगी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘सलमान खान ने बिग बॉस में आपको बहुत लताड़ा था, कहीं ये उसी का गुस्सा तो नहीं है।’

कब रिलीज होगी फिल्म

वहीं टाइगर 3 की रिलीज की बात करें तो फिल्म दिवाली के मौक पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी अहम भूमिका में हैं।