टीवी और भोजपुरी जगत के कॉमेडी एक्टर केके गोस्वामी के साथ बड़ घटना हो गई। लेकिन इस घटना में उनका जान बाल-बाल बच गई। ‘शक्तिमान’, ‘विक्रम और ग्रोबाल’ जैसे टीवी शो में काम कर चुके केके को लेकर बताया जा रहा है कि उनका चलती कार में अचानक से आग लग गई। इस दौरान गाड़ी में उनके साथ उनका बेटा भी मौजूद था। रिपोर्ट्स की मानें तो गाड़ी को चला रहा था। घटना सिटी सेंटर के एसवी रोड की बताई जा रही है।
घटना में कोई हताहत नहीं
टाइम्स नाऊ की खबर की मानें तो बताया जा रहा है कि केके गोस्वामी 21 साल के बेटे नवदीप के साथ कॉलेज की ओर जा रहे थे। दोनों कार में मौजूद थे और बेटा ही कार को चला रहा था। तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई। इससे उनका परिवार काफी शॉक्ड है कि आखिर ये आग लगी कैसे? हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि कार में आग लगी कैसे थी। बताया जा रहा है कि कार में आग लगने के बाद आनन-फानन वो इससे बाहर निकले और फायर ब्रिगेड को बुलाया। वहीं, मुंबई पुलिस भी घटना स्थल पर फौरन पहुंची। अब इस आग पर काबू पाया जा चुका है और पुलिस इस बात की जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर ये आग लगी कैसे?
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं केके गोस्वामी
टीवी शो ‘शक्तिमान’ से पॉपुलर हुए एक्टर केके गोस्वामी टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो खुद से जुड़ी सभी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। वो बिहार के मुजफ्फपुर के रहने वाले हैं। वो मुंबई आने से पहले अपने गांव में ही थिएटर चलाया करते थे। लेकिन एक्टर ने बाद में मुंबई का रुख किया जहां उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने ‘शक्तिमान’ और ‘श… कोई है’ जैसे शोज में काम किया। वो अपनी अदायगी से खास बच्चों की पसंद बन चुके हैं। साथ ही उनकी 3 फीट की हाइट से भी बच्चे काफी पसंद करते हैं। उनका कॉमिक रोल जब भी टीवी पर आता है तो वो लोगों को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। केके गोस्वामी का पूरा नाम कृष्णकांत गोस्वामी है।