बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार बीते दिनों कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे। कुछ वक्त पहले इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि 14 मई को कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन करके रखा हुआ है। लेकिन अब किरण की तरफ से उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी आ रही है। उनका दूसरा और तीसरा टेस्ट निगेटिव आया है। इस बात की जानकारी खुद किरण ने दी है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना होने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं इस बारे में भी अपना अनुभव साझा किया।
एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि जब वो अपने रुटीन चेकअप के लिए अपनी बेटी के साथ अस्पताल गए थे, तो वहां भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कोविड-19 का भी टेस्ट कराना था। इसके बाद जैसे ही उनकी कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उन्होंने तुरंत घर के एक फ्लोर को आइसोलेशन फ्लोर में तबदील कर दिया और अपनी पत्नी से कहा कि उन्हें डिस्पोजल बर्तन में खाना देना शुरू करें। इसके बाद उन्होंने बताया ‘मेरा खाना घर की सीढ़ियों पर रख दिया जाता था और मैं खाने के बाद अपनी प्लेट को तोड़कर फेंक दिया करता था।’ किरण ने आगे ये भी बताया कि संक्रमित मरीजों से दूरी बनाकर रखें लेकिन उनका बहिष्कार ठीक नहीं है।
इसके अलावा इस बीमारी से लड़ने के लिए एक्टर ने कहा, ‘होम रेमेडीज के तौर पर मैंने हल्दी का सेवन काफी किया था। उन्होंने लोगों को सलाह दी की कोरोना होने पर भी घबराएं नहीं हिम्मत से काम लें और जितना हो सके पौष्टिक आहार लें। इस तरह आप इस खतरनाक बीमारी से जंग जीत सकते हैं। किरण के मुताबिक क्वरंटाइन के वक्त में उन्होंने खूब सारी वेब सीरीज़ देखीं और किताबें पढ़ी थीं।
वहीं इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत एक्टर ने पुष्टि करते हुए बताया था, ‘मैं कोरोनावायरस से संक्रमित हो गया हूं। हालांकि मेरे अंदर किसी तरह के कोई लक्षण भी नहीं थे। ना खांसी, ना बुखार, ना सांस की कोई समस्या, कुछ भी नहीं। मैं पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहा था। हालांकि मैंने अपने आप को घर पर क्वारंटाइन कर लिया है। फिलहाल मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। मेरी पत्नी और बच्चे घर पर पहली मंजिल पर रहते हैं और मैंने खुद को टॉप फ्लोर पर आइसोलेट किया हुआ है। मैं 25 या 26 मई को एकबार फिर टेस्ट करवाऊंगा।’