देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान है। पेट्रोल जहां 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक कीमत पर बिक रहा है वहीं डीजल भी शतक पार कर चुका है। अक्टूबर महीने में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में 30-35 पैसे की वृद्धि हुई है। दिल्ली में जहां पेट्रोल 104.44 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है वहीं मुंबई में यह 110.41 रुपए पर पहुंच गया है। तेल की बढ़ती कीमतों के बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के कुछ पुराने ट्वीट्स भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें उन्होंने पेट्रोल की कीमतों को लेकर सवाल किया था। इन्हीं पुराने ट्वीट्स के बहाने अभिनेता कमाल राशिद खान ने उन्हें घेरा है।

उन्होंने अक्षय कुमार के कुछ पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिनमें अक्षय ने पेट्रोल के बढ़ते दामों के लिए सरकार की आलोचना की है। ट्वीट शेयर करते हुए कमाल राशिद खान ने लिखा कि अक्षय कुमार अगर ये सभी बातें अब कहते तो इसके अगले सुबह ही उनके घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड हो जाती।

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वो लोकतंत्र का वक़्त था जब अक्षय कुमार और बहुत से लोग सरकार और यहां तक कि मनमोहन सिंह जी की आलोचना कर रहे थे। अगर अकी आज ऐसा कुछ करते हैं तो अगले सुबह ही उनके घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स के छापे पड़ेंगे। उनके पास कनाडा भागने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा।’

अक्षय के पुराने ट्वीट की बात करें तो उन्होंने अपने सभी ट्वीट हालांकि डिलीट कर दिए थे लेकिन उसके स्क्रीनशॉट वायरल होते रहते हैं। अक्षय ने अपने एक ट्वीट में पेट्रोल की कीमतों को लेकर कांग्रेस की तत्कालीन सरकार पर तंज़ कसते हुए लिखा था, ‘दोस्तों मुझे लगता है कि अब अपनी साइकिल साफ़ कर उसे रोड पर चलाने का वक़्त आ गया है। सूत्रों की मानें तो एक बार जल्द ही पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है।’

अपने एक और ट्वीट में अक्षय ने लिखा था, ‘जब मैंने 62 रुपया ट्रेंड होते देखा तो मैंने सोचा या तो ये पेट्रोल की कीमतों में गिरावट के लिए होगा या फिर 62 करोड़ का कोई नया घोटाला होगा।’ अक्षय ने अपने एक और ट्वीट में लिखा था कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ने वाली हैं और ऐसे में सड़क पर तेल भराने के लिए इतनी लंबी लाइन लगी है कि मैं रात को घर भी नहीं पहुंच पा रहा हूं।