साउथ फिल्म एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) 4 दिसंबर यानी आज अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया (Sohael Kathuriya) संग शादी के बंधन में बंधनेवाली हैं। एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के नए पड़ाव की शुरुआत करने जा रहीं हैं।

बीते गुरुवार को अभिनेत्री अपने परिवार के साथ जयपुर में अरावली के पहाड़ियों के बीच बने मुंडोता फोर्ट पहुंची थीं। 2 दिसंबर से उनकी शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। गुरुवार की रात को ही उनकी मेहंदी का फंक्शन हुआ। इसके बाद शुक्रवार को सूफी नाईट का आयोजन किया गया था।

वहीं शनिवार को दोनों पोलो मैच का आनंद लेने पहुंचे थे। वहीं अब एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी और हल्दी की रस्में भी पूरी हो गई हैं। जिसमें हंसिका मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। उनके हाथों में सोहेल के नाम की मेहंदी लग चुकी है। जयपुर के शाही महल में सात फेरे लेने वालीं हंसिका मोटवानी की हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई है।

हंसिका पर चढ़ा सोहेल का रंग

बिजनेसमैन सोहल कथुरिया और हंसिका मोटवानी के हल्दी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों में हंसिका ने येलो और व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है,जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। सोहेल ने मैचिंग कलर कॉम्बिनेशन में फ्लोरल कुर्ता पयजामा पहना है।

एक्ट्रेस के हाथों पर लगी मेंहदी

वहीं हंसिका के मेंहदी सेरेमनी का वीडियो भी सामने आ गया है। जिसमें एक्ट्रेस हाथ- पैर में मेहंदी लगाए सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और उनके बगल में मंगेतर सोहेल कथुरिया भी बैठे हैं। दोनों मेहंदी फंक्शन में गाने की बीट पर डांस कर रहे हैं। सेरेमनी के लिए एक्ट्रेस ने रेड और व्हाइट कलर का कुर्ता सेट चुना और बेहद प्यारी लग रही हैं।

सोहेल संग रोमांटिक डांस करती नजर आईं हंसिका

इसी के साथ हंसिका की प्री-वेडिंग पार्टीज की फोटोज व वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया ने बीती रात एक ग्रैंड प्री-वेडिंग पार्टी में एक दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनकर ये रस्म पूरी की। वहीं एक वीडियो में अभिनेत्री सोहेल के साथ स्टेज पर एक रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं। जहां एक्ट्रेस ब्लश पिंक लहंगे में गॉर्जियस लग रही हैं वहीं होने वाला दूल्हे सोहेल ब्लैक कुर्ता पायजामा में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं।

हंसिका मोटवानी फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं। उन्होंने ‘शाका लाका बूम-बूम’ जैसे चर्चित शो में काम किया है। हंसिका ने ऋतिक रोशन की हिट फिल्मों में से एक ‘कोई मिल गया’ में भी काम किया था।