बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 89 साल के धर्मेंद्र को उम्र संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इसकी वजह से वे ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। बॉलीवुड सितारों से लेकर प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्राथनाएं करते नजर आ रहे हैं। इस बीच एक्टर की हेल्थ से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।

धर्मेंद्र के लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं उसमें बताया गया कि एक्टर की हालत नाजुक है और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। मगर सनी देओल के करीबी सूत्र ने स्क्रीन से बात करते हुए दिग्गज अभिनेता के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी पर बड़ा अपडेट दिया है।

सनी देओल के मैनेजर ने दिया हेल्थ अपडेट

स्क्रीन से बातचीत करते हुए सनी देओल के करीबी सूत्र ने धर्मेंद्र की हालत के बारे में बात की। उनका कहना है कि ‘धर्मेंद्र के वेंटिलेटर पर होने वाली जानकारी सही नहीं है। अभिनेता बीते एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं। सनी देओल सर आज सुबह ही उनसे मुलाकात करने के लिए अस्पातल गए थे। अगर ऐसा कुछ होता, तो पूरा परिवार अस्पातल में मौजूद होता।’ फिलहाल हर कोई परिवार की ओर से जारी किए गए किसी भी आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं।

हाल ही में उनकी फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर भी जारी किया गया है, जिसमें उनका दमदार किरदार देखने को मिला। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के बारे में बता दें कि उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई बार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना किया है।