Complaint Filed Against Bellamkonda Srinivas: ‘अल्लुडु सीनु’, ‘जया जानकी नायक’ और ‘स्पीडुन्नोडु’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता बेलमकोंडा साईं श्रीनिवास मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, तेलुगू अभिनेता के खिलाफ ट्रैफिक रूल्स तोड़ने और पुलिस कांस्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद अब उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया। यहां तक कि एक्टर को पुलिस ने तलब किया, जिसके बाद वह जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में पेश हुए।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि तेलुगू अभिनेता बेलमकोंडा श्रीनिवास के खिलाफ सड़क पर गलत साइड में लापरवाही से कार चलाने और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के निर्देशों की अवहेलना करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में बात करते हुए पुलिस ने बताया कि श्रीनिवास ने 13 मई को जुबली हिल्स स्थित पत्रकार कॉलोनी जंक्शन पर कथित तौर पर कार को गलत दिशा में चलाया और ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल के यू-टर्न लेने के निर्देश का पालन नहीं किया।

‘यही काम भाजपा पूरे देश के साथ कर रही है’, BJP विधायक ने तिरंगे से पोछा पसीना तो भड़कीं नेहा सिंह राठौर

शिकायत की गई दर्ज

सिर्फ इतना ही नहीं, अभिनेता ने कथित तौर पर कार को लापरवाही से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तरफ बढ़ा दिया। फिर कांस्टेबल नरेश द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक्टर के खिलाफ पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए मोटर वाहन अधिनियम और भारत न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। जब श्रीनिवास को नोटिस दिया गया और उनकी गाड़ी जब्त की गई, तब वह काउंसलिंग के लिए पुलिस के सामने पेश हुए।

सामंथा संग कर चुके हैं काम

बता दें कि श्रीनिवास साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के साथ अल्लुडु सीनू’ में दिखाई दिए थे।

YRKKH Leap: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में 6 साल के लीप के बाद ऐसी दिखेगी अभीरा की बेटी ‘पूकी’, अरमान बना आरजे