विश्वभर में कोरोना (Coronavirus) के प्रसार को देखते हुए विदेश से लौटे बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी खुद को आइसोलेट किया हुआ है। इस दौरान वह अपने पुराने दोस्तों को वीडियो कॉलिंग कर मस्तीभरे बातचीत से समय काट रहे हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने अपने दोस्त और पड़ोसी अनिल कपूर के साथ की बातचीत का वीडियो पोस्ट किया था जो काफी वायरल हुआ। उस वीडियो को देख अनुपम खेर की एक और करीबी और पुराने मित्र को जलन हो गई।

दरअसल अनुपम खेर ने बॉलीवुड फिल्ममेकर और एक्टर सतीश कौशिक को वीडियो कॉलिंग की और मसखरी करने लगे। अनुपम कहते हैं, ‘कौशिक साहब जी। तू छुपा है कहां मैं तड़पता यहां।’ सतीश कौशिक भी शायरीभरे अंदाज में अनुपम खेर को जवाब देते हुए कहते हैं, ‘तेरे प्यार का आसरा चाहता हूं बड़े नाम समझ कहो। यह पहली बार ऐसा हुआ कि खैर साहब आप अमेरिका से यहां आए हैं और हमसे मिले नहीं।’

यह सुनकर अनुपम खेर ने सतीश कौशिक से कहा कि आपको जलन हुई है ना कि मैंने पहले अनिल कपूर के साथ वीडियो वायरल कर लिया। सतीश कौशिक ने भी हंसते हुए अनुपम खेर की जलन वाली बात को स्वीकार किया और कहा कि हां भाई, सोचा कि मैं तो पीछे ही रह गया। कमाल हो गया’

अनुपम खेर कहते हैं ‘आप तो मुझे ज्यादा जानते हो। 1975 में साथ में मिले थे हम। साल 1975 से ले’कर 2019 यानी इन 45 सालों में पहली बार हुआ होगा कि मुझे यहां आए 4 दिन हो गए और हम मिले नहीं।’ सतीश कौशिक भी कहते हैं ‘हां यार ये कमाल हो गया नहीं तो हमेशा होता है कि एयरपोर्ट पर आते ही कहते कि मैं तेरे घर आ रहा हूं। लेकिन यार ये कोरोना ने दूरियां बढ़ा दी है।’ सतीश आगे कहते हैं कि, ‘ये दूरियां न दरअसल दोस्तों को, परिवार को, इंसानों को, शहर को और देश को वास्तव में आपके और पास लेकर आता है।’ सतीश की ये बात सुनकर अनुपम खेर कहते हैं मुझे एक गाना याद आ रहा..दूरियां नजदीकियां बन गईं….। देखें वीडियो