एक्टर-प्रोड्यूसर अंशुमान झा ने अपनी मंगेतर शियेरा विंटर्स (Sierra Winters) से उत्तरी कैरोलिना में एक निजी शादी समारोह में शादी की है। सिएरा विंटर्स को उनके पिता झील के उस पार ले गए थे और अंशुमन दूसरी तरफ उनका इंतजार कर रहे थे। इस कपल ने खुले आसमान के नीचे, गिरे हुए पत्तों के बीच और कुछ चुनिंदा मेहमानों के बीच सात फेरे लिये।

फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ और वेब सीरीज ‘मस्तराम’ से चर्चा में आए अभिनेता अंशुमन झा ने लॉकडाउन के दिनों में अपनी गर्लफ्रेंड सिएरा विंटर्स से सगाई की थी और दोनों लंबे वक्त से शादी की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से शादी टालनी पड़ी थी।

स्पेशल डे पर अंशुमान ने कही यह बात

अपने शादी के मौके पर अंशुमान ने कहा कि ‘सिएरा ने हमेशा सर्द मौसम में शादी करने का सपना देखा और वहीं उनके पिता सैम का सपना हमेशा शादी के दौरान उसे झील के उस पार ले जाने का रहा।’ इस खास मौके पर अंशुमान ने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि ‘मेरी शादी देखना मेरी मां का सपना था। मुझे यकीन है कि मां आज मेरी शादी देख रही होंगी।’ इसी के साथ उन्होंने अपनी पत्नी सिएरा के बारे में कहा कि ‘मैंने हमेशा एक ऐसी जीवनसाथी पाने का सपना देखा था जो मुझे प्रेरित करती रहे। इस दिन बहुत सारे सपने सच हुए। यह एक परफेक्ट दिन रहा। सभी का शुक्रिया।’

एक्टर अलास्का में मनाएंगे अपना हनीमून

बता दें कि शादी में व्हाइट गाउन में सिएरा बेहद खूबसूरत नजर आईं, वहीं ब्लैक सूट में अंशुमन का लुक भी जबरदस्त लगा। 84 वर्षीय एल्मर हॉल ने भी इस शादी में हिस्सा लिया और जोड़े को आशीर्वाद दिया। इसके अलावा अंशुमन के दोस्त और साथी अभिनेता परेश पाहूजा भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि अंशुमन झा और सिएरा विंटर्स जल्द ही अपने हनीमून के लिए अलास्का के लिए उड़ान भरेंगे। अंशुमन अपनी आगामी शीतकालीन रिलीज़ ‘लकड़बग्गा’ का प्रचार शुरू करने के लिए भारत वापस लौटेंगे। जबकि सिएरा 25 नवंबर को आयरन मैन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 3 नवंबर को इजरायल के लिए उड़ान भरेगी।

अंशुमन का फिल्मी करियर

वहीं अगर अंशुमन के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्टर ने अपने अभिनय की शुरुआत महज 13 साल की उम्र में कर दी थी। उन्होंने एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ से डेब्यू किया था। वह वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में भी दिखे थे। अंशुमन बतौर निर्देशक भी अपनी शुरुआत कर चुके हैं। वह अर्जुन माथुर, तनिष्ठा चटर्जी और रसिका दुगल अभिनीत एक्शन फिल्म ‘लकड़बग्घा’ का इंतजार कर रहे हैं, जिसका निर्देशन अंशुमन झा ने किया है।