Angad Bedi about her breakup with Nora Fatehi: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और टाइगर जिंदा है के एक्टर अंगद बेदी पिछले साल 2018 मई में शादी कर सबको चौंका दिया था। एक्ट्रर्स ने ये शादी काफी गुपचुप तरीके से की थी जिसकी बात पब्लिक होने पर सबको हैरानी हुई थी। नेहा से शादी करने के पहले अंगद बेदी बैली डांस से सुर्खियां बंटोरी नोरा फतेही के साथ काफी समय तक रिश्ते में रहे। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने रिश्ते तोड़ लिए और अंगद ने सेक्रेटली नेहा से शादी कर ली। इन बातों पर अंगद ने अब जाकर खुलासा किया है।

अंगद बेदी ने हाल के एक इंटरव्यू में नोरा से रिश्ते तोड़ने पर खुलासा करते हुए कहा, ‘कुछ रिश्‍ते ऐसे होते हैं जो चल जाते हैं जबकि कुछ रिश्‍ते नहीं चल पाते, लेकिन आप हर रिश्‍ते को पूरी तरह निभाने की कोशिश करते हैं। नोरा एक बहुत अच्‍छी लड़की है। वह अपने करियर में बहुत अच्‍छा कर रही है। वह स्टार बनने वाली है। मैं उसे अपने करियर के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’

अंगद ने आगे कहा, हम दोनों का साथ में रहना नसीब में नहीं था। शायद मैं नोरा के पसंद वाले बॉयफ्रेंड नहीं थे। वह जैसा ब्वॉयफ्रेंड चाहती हैं उन्‍हें वह जल्‍दी ही मिलेगा।’ अंगद ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि एक कलाकार हैसियत से इस रिश्‍ते के प्रति सम्‍मान करना चाहिए।’ वहीं नेहा से जल्दी शादी को लेकर अंगद ने बताया, मेरे पिता ने बहुत ही साधारण तरीके से शादी की थी। पिता उस समय टीम इंडिया के कप्तान थे। अब जब मेरा मौका आया तो मैंने भी ऐसे ही शादी करने फैसला किया। जब पिता से इस बारे में बात की तो उन्होंने यही कहा, शादी अपने लिए करनी है या लोगों के लिए पहले ये साफ कर लो। शादी के बाद हमने ग्रैंड पार्टी रखा था। तब बॉलीवुड के तमाम सितारों को बुलाया था। सभी आए और उन्होंने हमें आशीर्वाद भी दिया

बता दें कि पिछले साल नेहा धूपिया से शादी किए अंगद बेदी की एक बेटी भी है जिसका नाम मेहर हैं। वह जल्‍द ही सोनम कपूर और दलकीर सलमान के साथ फिल्‍म ‘द जोया फेक्‍टर’ में नजर आने वाले हैं। इसके आलावा वह करण जौहर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ में नजर आएंगे।