KBC 11, 11 September 2019 Episode: केबीसी 11 के बुधवार (11 सितंबर) के शो में होस्ट व अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के रोहित कुमार के साथ सवाल पूछे। इस दौरान रोहित ने अपने स्टूडेंट जीवन की बातें भी साझा कीं। ऐसे में अमिताभ को भी अपने कॉलेज के दिन याद आ गए। बिग बी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में कॉलेज की पढ़ाई की। उस दौरान वे बसों में खूबसूरत लड़कियों के चढ़ने का इंतजार करते थे। अमिताभ ने बताया कि उन लड़कियों में से एक से वह कुछ दिन पहले मिले भी थे। वहीं, लड़की ने खुलासा किया था कि वह भी अमिताभ की एक झलक पाने के लिए अपनी दोस्त के साथ बस स्टॉप पर खड़ी रहती थी।

अमिताभ ने दिल्ली में की थी पढ़ाई: शो के दौरान अभिनेता अमिताभ ने खुलासा किया कि वह कॉलेज के दिनों में दिल्ली के बसों में सफर करते थे। उन्होंने बताया, ‘मैं तीन मूर्ति के पास रहता था और अपने कॉलेज जाने के लिए बस लेता था। यह बस संसद और कनॉट प्लेस के आसपास से होकर जाती थी और आगे मुझे यूनिवर्सिटी तक छोड़ती थी।’

National Hindi Khabar, 12 September 2019 LIVE News Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें 

कॉलेज की सुंदर लड़कियों का इंतजार करते थे एक्टर अमिताभः अमिताभ ने बताया कि किस तरह वे कॉलेज की सुंदर लड़कियों का इंतजार किया करते थे। वह बोले, ‘इस रास्ते से विशेष तौर पर सीपी से आईपी कॉलेज व मिरांडा हाउस जाने वाली सुंदर लड़कियां यह बस लेती थीं। इसलिए हम तेजी से बस के स्टॉप पर रुकने और इसमें सुंदर लड़कियों के चढ़ने का इंतजार करते थे। कई साल बाद जब मैंने यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की डिग्री लेकर नौकरी शुरू कर दी तो मैं उन खूबसूरत लड़कियों में से एक से मिला, जो मेरी बस में यात्रा करती थीं।’

युवती को भी रहता था बिग बी का इंतजारः एक्टर ने यह भी बताया कि कॉलेज के अंत के बाद उनमें से एक लड़की से जब वे मिले तो उसने बताया कि उसे भी बस स्टॉप पर अमिताभ का इंतजार रहता था। वह अपनी दोस्त प्राण के साथ अभिनेता की एक झलक के लिए खड़ी रहती थी। वह बार-बार यही सोचती थी कि प्राण (उसकी दोस्त) जाए, पर बच्चन न जाए!’

रोहित ने जीते 6 लाख 40 हजार रुपएः बता दें कि शो से रोहित ने 6 लाख 40 हजार रुपए जीते हैं। रोहित के बाद अगली कंटेस्टेंट थीं एसआरडी मंत्रालय में डायरेक्टर के पद से रिटायर्ड हो चुकीं राकेश शर्मा। वह भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ भी काम कर चुकी हैं।