Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: बॉलीवुड एक्टर अली फज़ल और एक्ट्रेस ऋचा चढ्डा की शादी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। मीडिया में खबरें तेज़ थीं कि दोनों जल्द शादी करेंगे। ऋचा और अली दोनों के फैंस भी उनकी शादी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड के इस क्यूट कपल के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल अली और ऋचा ने अपनी शादी के लिए कोर्ट में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। सूत्रों की मानें तो दोनों स‍ितारे 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

दोनों ने इस बारे में अपने अपने परिवार को जानकारी दे दी है। शादी की इस तारीख के सामने आते ही ऋचा चड्ढा और अली फज़ल के दोस्त और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। इससे पहले अली फजल और ऋचा चड्ढा मालदीव घूमने गए थे। यहां की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं। ऐसी खबरे हैं कि अली फजल ने मालदीव की खूबसूरत वादियों में ऋचा चड्ढा को शादी के लिए प्रपोज किया था और ऋचा चड्ढा ने भी उनके प्रपोजल को स्‍वीकार करते हुए शादी के ल‍िए हां कर दी। ऋचा की हां के बाद दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

इतना ही नहीं ऋचा चढ्डा और अली फजल एक साथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। दोनों को पहली बार साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ में एक साथ देखा गया था। इसके बाद दोनों ने चार साल बाद इसी फिल्म के दूसरे पार्ट ‘फुकरे रिटर्न’ में भी काम किया था। सूत्रों की मानें तो दोनों ने शादी के लिए 15 अप्रैल की तारीख निश्चित की है। ऋचा और अली फज़ल दोनों दिल्ली और लखनऊ से आते हैं, इस वजह से शादी के बाद लखनऊ और दिल्ली में रिसेप्शन की रखने का प्लान किया है।

बता दें इससे पहले दोनों अपने रिश्ते को साल 2017 में सार्वजनिक कर चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अली जल्द ही हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म डेथ ऑन नाइल (Death On The Nile) में नजर आने वाले हैं चो वहीं ऋचा चड्ढा ‘लव ड्रामा’ में नजर आने नजर आने वाली हैं।