उल्लू ऐप का शो ‘हाउस अरेस्ट’ अपने कंटेंट को लेकर विवादों में घिर गया, जिसके बाद शो को ऐप से हटा दिया गया है। पहले राष्टरीय महिला आयोग (NCW) ने उल्लू ऐप के सीईओ और शो को होस्ट कर रहे एजाज खान को नोटिस भेजा था और अब एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस ने बताया है कि उल्लू ऐप पर हाउस अरेस्ट नाम के शो को लेकर चल रहे विवाद के सिलसिले में अभिनेता एजाज खान और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बीएनएस की धारा 296, 3 (5), आईटी एक्ट की धारा 67 67 (ए) और महिलाओं के अभद्र चित्रण की धारा 4,6 और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर शो का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सारा विवाद खड़ा हुआ है। उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और एजाज खान को 9 मई को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना होगा। विवाद के बाद एजाज खान के विवादित शो ‘हाउस अरेस्ट’ को अब उल्लू ऐप से हटा दिया गया है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें…
इस शो को बैन करने की मांग हो रही है। महिला आयोग ने भी शो के एक वीडियो के वायरल होने के बाद ये एक्शन लिया है। 29 अप्रैल को शो से जो क्लिप वायरल हुआ था, उसे कथित तौर पर एजाज खान फीमेल कंटेस्टेंट को कैमरे पर आपत्तिजनक चीजें करने को मजबूर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कंटेस्टेंट काफी अनकंफर्टेबल नजर हो रही है। कथित तौर पर एजाज ने कंटेंस्टेंट को कपड़े उतारने और स्क्रीन पर अश्लील हरकत करने को कहा था। वो अपने शो के कंटेस्टेंट के साथ इंटिमेसी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे थे।
NCW ने जो नोटिस भेजा है उसमें कहा गया, ‘इस तरह की अश्लील और गलत कंटेंट महिलाओं के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है और उनके उत्पीड़न को बढ़ावा देती है। अगर ऐसे कंटेंट अश्लील पाए जाते हैं, तो बीएनएस और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।”
शिवसेना नेता ने की ऐप बैन करने की मांग
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस विवाद के बीच उल्लू ऐप पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने पूछा है कि ऐप पर अभी तक बैन क्यों नहीं लगाया गया। उन्होंने एक्स पर शो का वो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “मैंने स्टैंडिंग कमेटी में ये मुद्दा उठाया है कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी जैसे ऐप अश्लील सामग्री के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से बचने में कामयाब रहे हैं। मैं अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं।”
