Achyut Potdar Passes Away: आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में प्रोफेसर की भूमिका निभा चुके एक्टर अच्युत पोतदार का निधन हो गया है। वो बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों अक्षय खन्ना-ऐश्वर्या राय की ‘आ अब लौट चलें’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन, अब अभिनेता अच्युत पोतदार दुनिया में नहीं रहे और उनके निधन की खबर से बी-टाउन में मायूसी का माहौल हो गया है। उन्होंने 91 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। उन्हें पिछले दिनों ही थाणे के जूपिटर हॉस्पिटल में खराब सेहत के चलते भर्ती कराया गया था, जहां पर अभिनेता ने अपनी आखिरी सांस ली। आज यानी कि 19 अगस्त को उनका थाणे में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अच्युत पोतदार अभिनय की दुनिया में आने से पहले इंडियन आर्मी में कार्यरत थे। इसके बाद वो इंडियन ऑयल कंपनी में काम करने लगे थे। एक्टिंग के प्रति जुनूनी थे तो उन्होंने 1980 के दशक में फिल्मों और टीवी का रुख किया। वो हमेशा से ही सिनेमा की ओर आकर्षित थे। जब उन्होंने सारा काम छोड़कर अभिनय का रुख किया तो यहां पर अभिनेता ने चार दशकों से भी लंबे समय तक पर्दे पर अपना लोहा मनवाया और कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे।

अच्युत पोतदार की फिल्में

आपको बता दें कि अच्युत पोतदार ने ‘3 इडियट्स’ में एक सख्स प्रोफेसर का रोल तो निभाया ही था। लेकिन, इसके पहले वो कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। इसमें ‘परिंदा’, ‘दामिनी’, ‘इंसाफ’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘परिणीता’, ‘रंगीला’, ‘दागः द फायर’ और ‘चमत्कार’ जैसी हिट फिल्मों का नाम शामिल है। इसके अलावा वो कई पॉपुलर टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं।

अगर उनके टीवी सीरीयल्स की बात की जाए तो इसमें ‘वागले की दूनिया’, ‘माझा होशील ना’, ‘मिसेज तेंदुलकर’ और ‘भारत की खोज’ जैसे टीवी शोज शामिल हैं। ऐसे में अब उनके निधन की खबर से ना केवल सह-कलाकार को ही तगड़ा झटका पहुंचा है बल्कि फैंस के बीच भी गम का माहौल है। सह-कलाकारों सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मिस यूनिवर्स 2017 की कंटेस्टेंट कसनीया अलेक्जेंड्रोवा की दर्दनाक मौत, 4 महीने पहले हुई थी शादी