Zaira Wasim quits Bollywood; जायरा वसीम ने उनके सोशल मीडिया एकाउंट हैक होने की सभी खबरों को खारिज करते हुए बताया है कि वह वाकई में बॉलीवुड को अलविदा कह रही हैं। इससे पहले खबर चल रही थी कि आमिर खान संग फिल्म ‘दंगल’ और सीक्रेट सुपरस्टार में काम कर चुकी जायरा वसीम के मैनेजर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जायरा का सोशल मीडिया एकाउंट हैक हो गया है। वहीं से यह पोस्ट लिखी गई थी कि वह बॉलीवुड को अलविदा कह रही हैं।
खबरों में कहा गया था कि उनके मैनेजर का कहना है कि सोशल मीडिया एकाउंट के हैक होने के संबंध में अभी कोई लीगल शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है लेकिन फेसबुक और ट्विटर को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। लेकिन अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है। उनके मैनेजर ने समाचार एजेंसी एनआई से बातचीत में कहा कि, हमारी तरफ से ऐसा कुछ नहीं कहा गया था कि उनका सोशल मीडिया एकाउंट हैक हो गया है। यहा गलत खबरें थी।
गौरतलब है कि जायरा वसीम ने यह कहते हुए बॉलीवुड से दूरी बनाने का फैसला किया था कि बॉलीवुड के चलते वह धर्म के रास्ते से दूर हो रही हैं। उन्होंने लिखा था कि, “5 साल पहले मैंने अपनी जिंदगी बदलने का फैसला लिया था। ..और मैं बॉलीवुड में आ गई। मुझे यहां बहुत पॉपुलैरिटी मिली। मुझे लोगों ने बहुत अटेंशन दी। मुझे कई सारे प्रोजेक्ट्स मिले जिनमें मैंने काम किया और सफलता हासिल की। आज मैंने यहां 5 साल पूरे कर लिए हैं। मैं कंफेस करना चाहती हूं कि मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूं। मैं अपने फैसले से कहीं सेटिस्फाई नहीं हूं। जैसे कि मेरा काम। मुझे लग रहा है कि जैसे मैं कोई और बनने की कोशिश में लग गई हूं। मैंने अपना समय दिया, एफर्ट्स लगाए। मैं इमोशनली इससे जुड़ी। मेरा जीने का तरीका बदलने लगा। मुझे लगा था कि मैं अब यहां परफेक्ट तरीके से फिट हूं। मैं यहां से नहीं हूं बाहर की हूं।’
View this post on Instagram
जायरा ने आगे लिखा था- ‘मैं लगातार अपने काम से जुड़ी रही लेकिन मेरा ईमान, मेरे रिलेशनशिप और मेरा धर्म मुझे धमकाता रहा। फिर भी मैंने इन चीजों को दरकिनार किया और अपने काम में लगी रही। हालांकि यह मुझे अफेक्ट करता रहा। मैं खुद को दिलासा देती रही कि मैं जो कर रही हूं वह सही है लेकिन मेरी बर्कत रुक गई। बर्कत मतलब जहां खुशी है, क्वॉलिटी है और आशीर्वाद है। मैं फोकस कर रही थी।’