‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ है फेम एक्ट्रेस हिना खान अपने फैशन और लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वह प्रोड्यूसर आनंद पंडित के 60वें जन्मदिन की ग्रैंड पार्टी में पहुंची थीं। जहां उनका लुक देखते ही बन रहा था। पैपराजी भी उनकी तस्वीरें लेने के लिए हमेशा की तरह काफी एक्साइटेड नजर आए। लेकिन हिना ने इस बीच कुछ ऐसा कह दिया, जिसके कारण उनकी आलोचना हो रही है।

दरअसल जैसे ही हिना खान पार्टी में पहुंचीं, पैपराजी उनकी तस्वीरें खींचने लगे। इसी बीच एक पैप ने उन्हें पोज देने को कहा। इसपर हिना ने जो रिएक्शन दिया वो फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल हिना को जैसे ही पैप ने पोज देने के लिए कहा हिना ने हैरानी वाली शकल बनाकर कहा, “अच्छा, अब आप मुझे बताएंगे पोज…” ये कहकर हिना ताली बजाने लगीं। पैपराजी में से किसी ने हिना के लिए सीटी बजाई, इसपर भी हिना का रिएक्शन आया।

हिना का रिएक्शन देख भड़के यूजर्स

हिना खान ने जिस तरह पैप्स से बात की वो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। इंडियन एक्सप्रसे ग्रुप के रिपोर्टर वरिंदर चावला ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसपर अलग-अलग तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। सारथ नाम के यूजर ने लिखा, “घमंड देखलो इनका, उफ्फ…. उसने सिर्फ पोज देने के लिए कहा और ये इस तरह…”

ऐश मुड्स ने लिखा, “बहुत खराब एटीट्यूड है। ये जवाब देने का कोई तरीका नहीं है, घमंडी।” करिश्मा ने लिखा, “सच में, कैमरामैन अपना काम कर रहा था और फोटो के लिए पोज देने के लिए कह रहा था। लेकिन हां हिना के लिए सीटी बजाना सही नहीं है, वो गलत है।”

हिना ने इस पार्टी में डार्क पर्पल सीक्वेंस वर्क वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। जिसमें वह बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट दिख रही थीं। इस पार्टी में काजोल, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, जैकी श्रॉफ, हिमेश रेशमिया, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन,राज पाल यादव, अमीषा पटेल, समेत कई बॉलीवुड और टीवी स्टार पहुंचे थे।