महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी का मामला गरमा गया है। हालांकि राणे को जमानत भी मिल गई है। राणे की गिरफ्तारी और जमानत के बीच न्यूज चैनल्स पर भी इस मसले पर तीखी बहस देखने को मिली। एबीपी न्यूज पर अपने कार्यक्रम में एंकर रुबिका लियाकत ने राणे के बहाने उद्धव ठाकरे के बयान का जिक्र कर पैनलिस्ट को घेरा।
दअरसल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी पिछले दिनों कथित तौर पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। रुबिका लियाकत ने अपने शो में राणे की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए एनसीपी प्रवक्ता से सवाल किया। उन्होंने CM योगी पर उद्धव ठाकरे की टिप्पणी का ज़िक्र कर पूछा कि क्या इनकी भी गिरफ्तारी हो? रुबिका लियाकत ने अपने ट्विटर हैंडल पर बातचीत के इस हिस्से का वीडियो भी शेयर किया।
उन्होंने तंज कसते हुए लिखा- ‘चूंकि ये नहीं पता था कि योगी आदित्यनाथ को मारने-कूटने का बयान किसी और ने नहीं उद्धव ठाकरे ने दिया था तो एनसीपी के प्रवक्ता ने साफ़ कहा – भेजा जाए ऐसे बयान देने वाले को जेल… और जब पता चला….!’
वीडियो में रुबिका लियाकत एनसीपी नेता बृजमोहन श्रीवास्तव से सवाल करती दिख रही हैं कि ‘ऐसा कोई भी हो, क्या उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए?’ जवाब में एनसीपी प्रवक्ता ने कहा कि – ‘कानून सबके लिए बराबर है मैडम…।’ लियाकत ने आगे कहा- ‘मैं नहीं चाहती कि आप गिरफ्तार हो जाएं, मैं आपकी शुभचिंतक हूं। मैं इसलिए ही नाम नहीं बता रही हूं।’
इस पर एनसीपी नेता बोले- ‘कोई भी हो उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। बगैर नाम जाने मैं कह रहा हूं कि गिरफ्तारी होनी चाहिए। क्यों नहीं होनी चाहिए? रिपोर्ट दर्ज कराइए, गिरफ्तारी कराइए। जैसे इनके साथ हुआ है, कानून सबके लिए समान है।’
रुबिका ने आगे कहा- ‘तो क्या पक्का योगी आदित्यनाथ को इस शख्स को गिरफ्तार कर लेना चाहिए? मैं आपकी फैन हो गई हूं। गिरफ्तारी तो होनी चाहिए ना क्योंकि इस तरह की शब्दावली का जो इस्तेमाल करेगा तो गिरफ्तारी होनी चाहिए ना।’ इस पर एनसीपी नेता ने कहा- ‘निश्चित रूप से।’
