Abhishek Upmanyu Twitter Account Deactivates: इंडिया में पिछले काफी समय से कुछ स्टैंड अप कॉमेडियन अलग-अलग वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले समय रैना अपने शो की वजह से लाइमलाइट में आए, उसके बाद कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान दिया और अब अभिषेक उपमन्यु चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है और इसकी वजह से अब उनका एक्स (ट्विटर) अकाउंट भी डीएक्टिवेट हो गया।

अभिषेक ने किया पाकिस्तानी यूजर को सपोर्ट

इस समय पूरे देश में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी बीच स्टैंड अप कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु ने एक पाकिस्तानी यूजर को सपोर्ट कर दिया है। ऐसे में उन्हें अब यूजर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है, जिससे परेशान होकर अभिषेक ने अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट कर लिया है। वहीं, कुछ यूजर्स ने यह दावा किया है कि उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है।

‘नहीं होनी चाहिए’, पीएम मोदी ने किया जाति जनगणना का ऐलान तो वायरल हुआ कंगना रनौत का बयान, महिलाओं को बताया था पिछड़ा हुआ वर्ग

पाकिस्तानी यूजर ने कही थी ये बात

हाल ही में अभिजीत अय्यर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पाकिस्तानी महिलाओं के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी को री-शेयर किया। इस पर एक पाकिस्तानी यूजर ने उन्हें तीखा जवाब देते हुए लिखा, “जीरो क्‍लास। गालियों का मतलब कॉमेडी नहीं है। पूरी दुनिया आपके देश को बलात्कारियों के हब के रूप में देखती है और यह सही भी है। एक औसत भारतीय के मुताबिक, यह ‘मजेदार’ है। आप सभी पश्चिम के देशों में जिस नस्लवाद का सामना कर रहे हैं, आप उसके हकदार हैं।”

अभिषेक ने ऐसे किया सपोर्ट

इसके बाद इस कमेंट को कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु ने लाइक किया और सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने उस पाकिस्तानी यूजर के कमेंट के नीचे उसे सपोर्ट करते हुए हां भी लिखा। ऐसे में जैसे ही यह वायरल हुआ, तो लोगों ने अभिषेक को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो उन्हें खूब लताड़ भी लगाई।

एक यूजर ने लिखा, “उपमन्यु, शर्म आती है आप पर।” एक अन्य ने लिखा कि अभिषेक उपमन्यु इसी के लायक है। तीसरे ने लिखा कि ट्विटर ने उपमन्यु को नहीं बख्शा, क्योंकि उन्होंने एक पाकिस्तानी हैंडल का साथ देने का फैसला किया।”

डिएक्टिवेट या सस्पेंड हुआ अकाउंट?

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उनका अकाउंट सस्पेंड हो गया है या उन्होंने खुद उसे डिएक्टिवेट किया है। इस पर अभिषेक ने कोई रिएक्ट नहीं किया है।

The Bhootnii Movie Review: फुल पैसा वसूल फिल्म है संजय दत्त की ‘द भूतनी’, हॉरर-कॉमेडी का है जबरदस्त तड़का