अकसर अमिताभ बच्चन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन पहली बार अभिषेक बच्चन एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर खबरों में हैं। उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि वो अब लापता होना चाहते हैं। अचानक से अभिषेक बच्चन के इस पोस्ट ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर उन्होंने ऐसा पोस्ट किया क्यों है। हम आपको बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या पोस्ट किया है, जिसकी चर्चा हो रही है।
दरअसल कुछ घंटों पहले अभिषेक ने एक क्रश हुए पेपर पर लिखा कोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं।” इस कोट के साथ अभिषेक बच्चन ने कैप्शन भी लिखा है। जो है, “कभी-कभी खुद से मिलने के लिए, सब से मिसिंग होना पड़ता है।”
क्या ये है प्रमोशन का कोई तरीका?
कुछ अभिषेक के पोस्ट से परेशान हो गए हैं, तो कोई इसे प्रमोशन का हिस्सा बता रहा है। वहीं कुछ इसे ऐश्वर्या राय संग उनके रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं। आमतौर पर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर खास एक्टिव नहीं रहते और ना ही इस तरह की पोस्ट करते हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से दूर रखते हैं, ऐसे में इसे उनकी आने वाली फिल्म से जोड़कर भी देखा जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि उनकी आने वाली फिल्म का नाम लापता हो सकता है।
अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। इससे पहले वे ‘हाउसफुल 3’ में भी नजर आए थे। इन दिनों अभिषेक ओटीटी पर भी छाए हुए हैं, उनकी दो फिल्में ‘बी हैप्पी’ और शूजित सरकार की ‘आई वांट टू टॉक’ को खूब पसंद किया गया था।