पिछले कुछ दिनों से बी-टाउन में नया रूमर्ड कपल काफी चर्चा में है। हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की। चर्चा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, इसी बीच दोनों मंगलवार की शाम तेज बारिश में एक साथ नजर आए। इसमें खास बात ये है कि अभिषेक बच्चन दोनों को साथ में लेकर कार से निकले थे। इनका वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है।
वीडियो में अभिषेक बच्चन कैजुअल ब्लैक कलर की हुडी में नजर आ रहे हैं। उनके साथ वाली सीट में अगस्त्य आकर बैठते हैं और सुहाना पीछे वाली सीट पर बैठी नजर आ रही हैं। अगस्त्य पैपराजी को देखकर स्माइल दे रहे हैं, वहीं सुहाना शर्माती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक बिल्डिंग से बाहर आते दिख रहे हैं। बाद में इनके साथ नव्या नवेली नंदा भी नजर आ रही हैं।
वीडियो देख लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन
अभिषेक बच्चन के साथ रूमर्ड कपल को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि दोनों अगर साथ हैं तो क्या वो कपल हो जाएंगे। हो सकता है कि वह सिर्फ दोस्त हों। वहीं तमाम यूजर्स अभिषेक बच्चन पर भड़कते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अपनी पत्नी को छोड़कर यहां घूम रहे हैं।
साथ काम करने वाले हैं सुहाना-अभिषेक?
रिपोर्ट्स की मानें तो कथित तौर पर अभिषेक बच्चन, सुहाना की आने वाली फिल्म ‘किंग’ में एक खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सुहाना के पिता, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हैं। फैंस अभिषेक और शाहरुख को एक बार फिर साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
दोनों ने पहले ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया था। वहीं बात अगस्त्य और सुहाना की करें तो दोनों जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ में नजर आए थे।