बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कालीधर लापता’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है। ऐसे में वह जमकर अपनी इस मूवी का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने 30 जून को इंडस्ट्री में अपने 25 साल भी पूरे कर लिए हैं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा इस साल अभिषेक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे।
ऐश्वर्या राय संग उनकी तलाक की अफवाहों ने काफी जोर पकड़ा, जिसके बाद एक्टर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। अब एक इंटरव्यू में अभिनेता से इसी को लेकर सवाल किया गया। एक्टर से पूछा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना क्यों कम कर दिया। इसके अलावा उनके बारे में सोशल मीडिया पर फैली गलत जानकारियां क्या उन्हें इफेक्ट करती हैं। चलिए जानते हैं कि इसके जवाब में एक्टर ने क्या कहा।
‘अरे शेफाली जरीवाला मर गई’, जब ‘कांटा लगा’ गर्ल को लेकर फैली थी टैटू से कैंसर होने की अफवाह
क्यों सोशल मीडिया पर पर्सनल पोस्ट नहीं करते अभिषेक
ई-टाइम्स से बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा, “हां, मैंने सोशल मीडिया पर कम कर दिया है। मैं पहला व्यक्ति हूं, जो कहता था कि अगर आप गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर सकते तो रसोई से बाहर निकल जाओ, लेकिन मुझे लगता है कि सोशल मीडिया का बहुत सारा हिस्सा सिर्फ उकसाने का काम करता है। यह ऐसी जगह नहीं है, जहां आप हेल्दी डिस्कशन कर सकें। जब इसकी शुरुआत हुई थी तो आप किसी के साथ हेल्दी बहस या चर्चा कर सकते थे। अब ऐसा नहीं है, मैं अब ज्यादा इसका प्रोफेशनल तरीके से इस्तेमाल करता हूं।
ट्रोलिंग का होता है असर?
इसके बाद जब अभिषेक बच्चन से सवाल किया गया कि क्या सोशल मीडिया पर चल रही ट्रोलिंग या फेक न्यूज उन पर इफेक्ट करती है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति गलत सूचना और झूठ फैला रहा है, उसे क्लैरिटी या करेक्शन में कोई दिलचस्पी नहीं है। पहले, मेरे बारे में जो बातें कही जाती थीं, उनका मुझ पर कोई असर नहीं होता था। आज, मेरा एक परिवार है और यह बहुत परेशान करने वाला है। अगर मैं कुछ स्पष्ट भी करूं, तो लोग उसे पलट देंगे, क्योंकि नकारात्मक खबरें बिकती हैं। आप मैं नहीं हैं।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “आप मेरी लाइफ नहीं जीते। आप उन लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं हैं, जिनके प्रति मैं जवाबदेह हूं। जो लोग ऐसी नकारात्मकता फैलाते हैं, उन्हें अपनी अंतरात्मा के साथ जीना होगा। उन्हें अपनी अंतरात्मा से निपटना होगा और जवाब देना होगा। देखिए, यह सिर्फ मेरे लिए नहीं है, मैं इससे प्रभावित नहीं होता। मुझे पता है कि यहां क्या-क्या होता है, लेकिन इसमें परिवार शामिल हैं।”
10 एकड़ में फैला, 150 कमरे, देखें सैफ अली खान के 800 करोड़ के पटौदी पैलेस की INSIDE PHOTOS