बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की हाल ही में फिल्म ‘बी हैप्पी’ को ओटीटी पर रिलीज किया गया है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया गया। ऐसे में एक्टर इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म में बाप-बेटी की शानदार कहानी को दिखाया गया है। ऐसे में प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिषेक बच्चन ने फिल्मों में इंटीमेट सीन ना करने पर बात की। उन्होंने बताया कि आखिर अब वो स्क्रीन पर इंटीमेट सीन्स क्यों नहीं करते हैं।

अभिषेक बच्चन अब ज्यादा इंटीमेट सीन्स वाली फिल्मों को पसंद नहीं कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह के बारे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वो ऐसा किस वजह से करते हैं। ऐसे में अब उन्होंने ‘बी हैप्पी’ की रिलीज के बीच अपनी फिल्मों की च्वॉइस के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने ‘द क्विंट’ को दिए इंटरव्यू में फिल्मों में इंटीमेट सीन्स ना करने के पीछे की वजह के बारे में बताया।

अभिषेक ने इंटीमेट सीन्स वाली फिल्में ना करने के पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर सीन में जरूरत से ज्यादा बोल्ड और इंटीमेट होता है तो वो इसे करने में सहज महसूस नहीं करते हैं। वो स्क्रीन पर गलती से भी ऐसी चीजें दिखाना नहीं पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, एक्टर ने आगे कहा कि अगर वो अकेले में बैठकर भी कोई शो देखते हैं और उसमें बहुत ज्यादा इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं तो उन्हें अजीब महसूस होता है।

बेटी के साथ फिल्में देखना पसंद करते हैं अभिषेक

अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि जब से वो बेटी के पिता बने बैं तो वही फिल्में चुनना पसंद करते हैं, जिन्हें वो अपनी बेटी के साथ बैठकर देख सकते हैं। ‘बी हैप्पी’ एक्टर का कहना है कि वो ऐसा किसी नियम के तहत नहीं कर रहे हैं। लेकिन, वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी ऐसे सीन्स को देखकर असहज महसूस हो।

पिता की जिम्मेदारियों को लेकर क्या बोले थे अभिषेक?

इसके पहले अभिषेक ने फीवर एफएम से बात की थी और इस दौरान उन्होंने एक पिता की जिम्मेदारियों और भावनाओं के लेकर कहा था कि एक पुरुष अपनी भावनाओं को अच्छे से प्रकट नहीं कर पाता है। उनका मानना है कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियां चुपचाप निभानी चाहिए। वो ये भी कहते हैं कि एक पिता मां की जगह नहीं ले सकता है लेकिन इसका ये मतलब नहीं होता कि पिता की तमाम कोशिशों को अनदेखा किया जाए।

अमिताभ बच्चन को लगता है बेवजह नेपोटिज्म निगेटिविटी के शिकार हुए हैं अभिषेक बच्चन, बोले- इसलिए नहीं कह रहा कि मैं उसका पिता हूं