बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पिछले काफी समय से अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक दोनों स्टार या फिर बच्चन परिवार में से किसी ने भी कोई रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन फैंस को झटका तब लगा, जब अभिनेता ने ऐश्वर्या के जन्मदिन पर कोई पोस्ट नहीं किया।
यहां तक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी बहू को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश नहीं किया। ऐसे में इस चीज ने एक बार फिर दोनों के तलाक की खबरों को हवा दे दी है। फैंस इस पर अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
पति-ससुर ने नहीं किया विश
एक्ट्रेस ने बीते दिन 1 नवंबर को अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर फैंस से लेकर रकुल प्रीत, काजोल समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी ऐश्वर्या को बर्थडे विश किया, लेकिन बच्चन परिवार में से किसी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दीं। न ही पति अभिषेक बच्चन और न ही ससुर अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस को विश करने के लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट किया।
निम्रत कौर संग जोड़ा जा रहा है नाम
बता दें कि अभिषेक बच्चन का नाम इन दिनों एक्ट्रेस निम्रत कौर संग जोड़ा जा रहा है। खबरें आ रही है कि एक्टर अपनी दसवीं फिल्म की को-स्टार को डेट कर रहे हैं और ऐश-अभिषेक के रिश्ते में इसी वजह से दरार आई है। अनंत अंबानी की शादी में भी ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ अकेले दिखाई दी थीं, वहीं बच्चन परिवार एक साथ नजर आया था।
इंस्टाग्राम पर इस एक शख्स को फॉलो करती हैं ऐश
तलाक की खबरों के बीच जब फैंस ने ऐश्वर्या राय का इंस्टाग्राम देखा, तो उन्हें लगा कि कपल के बीच सबकुछ ठीक है, क्योंकि अभिषेक बच्चन ही वो अकेले शख्स हैं, जिन्हें ऐश्वर्या राय फॉलो करती हैं। हालांकि, अब एक्ट्रेस को बर्थडे विश न करना फिर सवाल खड़े कर रहा है। ऐसे में दोनों के फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर इनके बीच चल क्या रहा है।
बता दें कि एक्ट्रेस ने काफी समय पहले एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि अभिषेक ने जैसे ही उन्हें प्रप्रोज किया, उसके कुछ समय बाद ही बच्चन परिवार उनके घर पर रोका करने के लिए आ गया था। इस दौरान एक्ट्रेस के पिता भी घर पर मौजूद नहीं थे। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।