Be Happy Movie: बीते साल अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी में एक्टर ने एक कोच की भूमिका निभाई थी। अब एक साल बाद अभिषेक की नई मूवी का ऐलान हो गया है। आने वाली फिल्म में अभिनेता एक पिता का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं, जो अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए कुछ भी करते दिखाई देंगे।

दरअसल, घूमर एक्टर की आगामी फिल्म ‘बी हैप्पी’ की घोषणा कर दी गई है, जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो सकती है। चलिए जानते हैं जूनियर बच्चन की इस मूवी को कहां पर देखा जा सकता है।

इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी ‘बी हैप्पी’

आज 22 सितंबर को दुनिया भर में इंटरनेशनल डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में इससे एक दिन पहले शनिवार को अभिषेक की इस मूवी बी हैप्पी का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें देखने को मिला कि कैसे वह अपनी ऑन-स्क्रीन बेटी के साथ हवा में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में इसका पोस्टर देखने के बाद यह बिल्कुल क्लियर है कि फिल्म की कहानी पिता और बेटी के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देने वाली है।

पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा गया है कि आपके दिलों में जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार। बता दें कि यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है। ये मूवी रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले लिजेल रेमो डिसूजा और रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी है। इसमें अभिषेक बच्चन के साथ नोरा फतेही, नास्सर, इनायत वर्मा समेत कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं।

सेलेब्स ने किए पोस्टर पर रिएक्ट

अभिषेक के इस पोस्टर पर सेलेब्स भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर रेमो ने दिल वाले इमोजी शेयर किए हैं। वहीं, जोया अख्तर ने भी इमोजी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। इसके साथ ही जूनियर बच्चन के फैंस अब उनकी इस मूवी का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

क्या होगी फिल्म की कहानी

बता दें कि बी हैप्पी की कहानी एक सिंगल पिता और उसकी समझदार-मजाकिया बेटी के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दिखाने वाली है। मूवी में अभिषेक शिव रस्तोगी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे और उनकी बेटी का सपना देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में परफॉर्म करने का है, जिसे पूरा करने के लिए पिता हर संभव कोशिश करता है।