22 नवंबर को सिनेमाघरों में अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ रिलीज हुई, जिसका निर्देशन ‘सरदार उधम’, ‘पीकू’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके शूजित सरकार ने किया। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन कमाई के मामले में यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इसके डायरेक्टर ने एक्टर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है कि कैसे सेट पर अभिषेक अपनी बेटी आराध्या बच्चन को याद कर इमोशनल हो जाते थे।
शूजित ने लगा लिया था गले
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए निर्देशक ने फिल्म के एक सीन के बारे में बात की, इसमें उन्होंने बताया कि कैसे अभिषेक ने डायरेक्टर के निर्देश के बिना एक खास हाव-भाव दिखाया और इससे शूजित इससे काफी प्रभावित हुए। इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि जिस पल उन्होंने ऐसा किया, मैंने जाकर उन्हें गले लगा लिया।
मैंने उन्हें कहा कि आपने जो किया, वह महिलाओं के प्रति आपके सम्मान को दर्शाता है, दिखाता है कि आप उनकी (ऑन-स्क्रीन बेटी) का सम्मान करते हैं। यह एक अविश्वसनीय हाव-भाव था और मैंने उनसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा। उन्होंने इसे खुद ही किया।
बहुत बार इमोशनल हुए अभिषेक
इसके बाद जब डायरेक्टर से पूछा गया कि क्या अभिषेक कभी सेट पर भावुक हुए हैं, तो शूजित सरकार ने तुरंत कहा कि बहुत बार, क्योंकि वह एक पिता भी हैं। ऐसे कई सीन हैं, जहां वह बहुत भावुक थे। मेरी बेटियां हैं और उनकी भी एक बेटी है। यह उनके काम में झलकेगा।
जब देखेंगे कि वह एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं और वह असल लाइफ में भी एक पिता हैं, उनके घर पर एक बेटी है, तो कुछ सह-अस्तित्व होगा। वह इससे जुड़ पाएंगे। मुझे जानता हूं कभी-कभी वह मुझे नहीं बताते थे, लेकिन मुझे पता है कि वह इससे प्रभावित थे।
फिल्म ने किया कितना कलेक्शन
‘आई वांट टू टॉक’ में एक्टर एक पिता का रोल प्ले कर रहे हैं, जो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के 7 दिनों में इस फिल्म ने सिर्फ 1.94 करोड़ का कलेक्शन किया है।
आराध्या के बर्थडे पर नहीं थे अभिषेक?
हाल ही में ऐश्वर्या राय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर आराध्या बच्चन के जन्मदिन की कई फोटोज शेयर की थी, जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन कहीं दिखाई नहीं दिए और न ही बच्चन परिवार को कोई दूसरा शख्स तस्वीरों में नजर आया। वहीं, एक्ट्रेस हाल ही में दुबई में एक इवेंट का हिस्सा बनी, जहां उनके नाम से बच्चन सरनेम हटा हुआ दिखाई दिया। ऐसे में हर किसी ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि ये कपल तलाक लेने वाला है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।