अभिषेक बच्चन को फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में उनके अभिनय के लिए शोशा रील अवार्ड्स 2025 का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। हालांकि, अवॉर्ड से ज्यादा जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, वो था अवॉर्ड समारोह में अभिषेक और अर्जुन कपूर के बीच हुई मजेदार नोकझोंक। इवेंट में अवॉर्ड मिलने के बाद अभिषेक बच्चन ने ‘आई वांट टू टॉक’ के निर्देशक शूजित सरकार, अपने सह-कलाकारों और क्रू को धन्यवाद दिया। साथ ही बताया कि जब उनकी पत्नी यानी ऐश्वर्या राय उन्हें कॉल करती हैं और कहती हैं ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ तो उन्हें चिंता हो जाते हैं।
अर्जुन के साथ मस्ती भरी बातें
अवॉर्ड मिलने पर अर्जुन कपूर ने मजाकिया अंदाज में अभिषेक बच्चन से एक सवाल पूछा। उन्होंने पूछा, “कौन है वो इंसान जो जब कहते हैं, ‘अभिषेक, मैं तुमसे बात करना चाहता हूं’, तो आप स्ट्रेस में आ जाते हैं? किसका ‘मैं तुमसे बात करना चाहता हूं’ कॉल आपको स्ट्रेस देता है?”
ऐश्वर्या राय को लेकर अभिषेक का मजेदार जवाब
अर्जुन कपूर के सवाल पर अभिषेक बच्चन ने कहा, “तुम्हारी शादी नहीं हुई है ना अभी तक, जब हो जाएगी तो तुम्हें सारे जवाब मिल जाएंगे।” अभिषेक की बात सुनकर ऑडियंस हंसने लगी।
बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 17 साल पहले एक दूसरे से शादी की थी और अपनी पत्नी को लेकर अभिषेक ने कहा, “जब आपको मिसेज का कॉल आता है और वो कहती हैं, ‘मुझे बात करनी है’ तो आपको पता है कि आप अब मुसीबत में हैं।”
अभिषेक बच्चन ने अवॉर्ड को लेकर कहा, “ये मेरा पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड है। मैं सम्मानित जूरी को धन्यवाद देना चाहता हूं – यहे मेरे लिए सम्मान की बात है कि आपने मुझे इस पुरस्कार के योग्य समझा। लेकिन इस प्रदर्शन का श्रेय पूरी तरह से शूजित (सरकार) दा को जाता है। उन्होंने इतनी शानदार फिल्म बनाई है। मैं इसे फिल्म में अपनी बेटियों, अहिल्या और पर्ल के साथ शेयर करना चाहता हूं, जो बहुत शानदार थीं। उन्होंने मुझे फिल्म में अच्छा दिखाया। ये यहां मेरे मेरे साथी अभिनेताओं और निर्माताओं के लिए, आपका काम मुझे प्रेरित करता है, और मैं आप सभी का सम्मान करता हूं। कृपया वही करते रहें जो आप करते हैं। आप मुझे हर सुबह उठने और खुद का बेस्ट वर्जन बनने की कोशिश करने के लिए प्रेरित करते हैं।”