बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानी कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की जोड़ी इंडस्ट्री पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही है। दोनों की शादी को 16 साल हो चुके हैं। एक्ट्रेस शादी के बाद भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने गिनी-चुनी फिल्मों में काम करती हैं। हाल ही में उन्होंने ‘पोन्नियन सेल्वन’ (Ponniyin Selvan 2) में काम किया है। इसकी दोनों ही भाग बेहतरीन रहे। उनकी इस मूवी को देखने के बाद अभिषेक भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। इसी बीच सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की मगर एक्टर ने उसकी बोलती ही बंद कर दी।
दरअसल, अमिताभ बच्चन की तरह ही अभिषेक भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और किसी ना किसी मुद्दे या फिल्म को लेकर अपने विचारों को फैंस के साथ साझा करते हैं। ऐसे में अब उन्होंने ऐश्वर्या राय स्टारर और मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में फिल्म की और मेकर्स के काम की खूब सराहना की। ऐसे में अब इसे देखकर ट्रोल्स को रहा नहीं गया उसने ऐश्वर्या को लेकर एक्टर एक सलाह दे दी। यूजर ने लिखा, ‘जैसा कि होना चाहिए… सर अब आप ऐश्वर्या को और फिल्में साइन करने दीजिए और आप आराध्या का ख्याल रखिए।’

अभिषेक बच्चन ने की यूजर की बोलती बंद
वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी बिना हिचकिचाए यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया और उसकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने जवाब में लिखा, ‘उन्हें और फिल्में साइन कर दूं मतलब??? उन्हें कुछ भी करने के लिए कोई परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। खासतौर वो जो उन्हें पसंद हो।’
पत्नी पर अभिषेक बच्चन ने किया गर्व
अब अगर अभिषेक बच्चन के ट्वीट की बात की जाए तो उन्होंने फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने फिल्म के साथ मेकर्स के काम और एक्टर्स की खूब सराहना की थी। इतना ही नहीं एक्टर ने पत्नी ऐश्वर्या राय की एक्टिंग को देखकर उन पर गर्व भी जताया। अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पीएस2 बहुत ही शानदार। इसकी तारीफ में मेरे पास शब्द ही नहीं बचे हैं। मणिरत्नम, विक्रम, तृषा कृष्णन, अरुण मोजिवर्मन और कार्थि फिल्म की पूरी टीम ने शानदार काम किया और मेरी मिसेज मुझे तुम पर गर्व है। ऐश्वर्या राय बच्चन तुमने बहुत बेहतरीन काम किया है।’
पांच भाषाओं में रिलीज हुई ‘PS2’
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम और तृषा कृष्णन स्टारर फिल्म ‘PS2’ को 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसे पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में थिएटर्स में रिलीज किया गया है। बिग बजट की इस मूवी को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसने फर्स्ट डे करीब 32 करोड़ की ओपनिंग की और दूसरे दिन करीब 50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसका पहला पार्ट भी सिनेमाघरों में हिट रहा था।