आजकल इंटरनेट अफवाहों से भरा पड़ा है। प्रेम प्रसंग की अफवाहों से लेकर अलगाव की अफवाहें भी तेजी से फैल रही हैं। सोशल मीडिया पर लंबे समय तक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें आ रहीं। मगर दोनों में से कभी किसी ने इस पर रिएक्शन नहीं दिया। अब आखिरकार अभिषेक बच्चन ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर उड़ रही अफवाह पर चुप्पी तोड़ दी है।

पीपिंग मून को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन से अपने तलाक की झूठी अफवाहों के बारे में बात करते हुए कहा,”अगर आप सेलिब्रिटी हैं, तो लोग हर बात पर अटकलें लगाना चाहेंगे। और उन्होंने जो भी बकवास लिखी है, वह पूरी तरह से झूठी है, किसी भी तथ्य पर आधारित नहीं है, दुर्भावनापूर्ण और गलत है। लेकिन अब, मैं कितना… वे यह सब हमारी शादी से पहले से ही कर रहे हैं। पहले, वे हमारी शादी के समय को लेकर अटकलें लगा रहे थे। फिर शादी के बाद, वे हमारे तलाक के समय को लेकर अटकलें लगाने लगे… ये सब बकवास है। वह मेरी सच्चाई जानती है। मैं उसकी सच्चाई जानता हूं। हम एक खुशहाल और स्वस्थ परिवार के रूप में वापस लौटेंगे, जो सबसे जरूरी है। बस यही मायने रखता है।”

तलाक की अफवाहों से कैसे किया डील

अभिषेक ने बताया कि जब उनके और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहें आ रही थी तो इससे उन्होंने कैसे डील किया। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में होने और इंडस्ट्री से ही किसी से शादी करने से उन्हें इन अफवाहों से निपटने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा, “फिल्म उद्योग में पले-बढ़े होने और उद्योग जगत से ही पत्नी होने का यही एक फायदा है। मैं पूरी विनम्रता और सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि मीडिया अक्सर झूठी खबरें फैलाता है। मीडिया देश की अंतरात्मा है। आज की तेज रफ्तार दुनिया में, हमें सबसे पहले खबर देनी होती है। मैं दबाव को समझता हूं, लेकिन आप किस बात के लिए खड़े होते हैं? आखिर आप एक इंसान के बारे में बात कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘कभी घमंड नहीं किया भाई’, ‘धुरंधर’ में हो रही अक्षय खन्ना की तारीफ पर अक्षय कुमार ने शेयर किया मीम

बता दें कि अभिषेक बच्चन 25 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और एक अभिनेता के रूप में उन्होंने लंबा सफर तय किया है। उन्होंने कई बार खुद को साबित किया है, लेकिन वे बेहद निजी व्यक्ति भी हैं। सुपर स्टार माता-पिता होने के कारण उन्हें खुद को साबित करने में कई साल लग गए। इसके बाद उनकी शादा ऐश्वर्या से हुई तो भी लोग उन्हें आंकने लगे। मगर अब 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है, जो उनके करियर का पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड है। उन्हें यह अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए दिया गया था। अभिषेक बच्चन ने इस अवॉर्ड को अपने परिवार को समर्पित किया और अपनी मां जया बच्चन के साथ मंच पर डांस भी किया।

यह भी पढ़ें: ‘अब ये घुस के मारेगा’, रोहित शेट्टी को खूब पसंद आई ‘धुरंधर’, अक्षय खन्ना की एक्टिंग से हैरान हुए ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन