अभिषेक बच्चन ट्रोल्स को करारा जवाब देने से कभी नहीं चूकते और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल ही में, एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक पर उनका हालिया फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड खरीदने का आरोप लगाया, जो उन्हें 2024 में रिलीज होने वाली शूजित सरकार की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए मिला था।अभिषेक ने ट्रोल को करारा जवाब दिया और स्पष्ट किया कि यह पहचान पूरी तरह से उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है।
दरअसल ट्रोल ने अवॉर्ड शो से अभिषेक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “यह एक मिलनसार इंसान हैं, लेकिन मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि पेशेवर तौर पर Abhishek Bachchan इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि अवॉर्ड्स खरीदना और आक्रामक पीआर आपको प्रासंगिक कैसे बनाए रख सकते हैं… भले ही आपके करियर में एक भी सोलो ब्लॉकबस्टर न हो। उन्होंने इस साल I Want To Talk के लिए अवॉर्ड जीता, एक ऐसी फिल्म जिसे कुछ पैसे वाले समीक्षकों के अलावा किसी ने नहीं देखा। और अब मैं ये सारे ट्वीट देख रहा हूं जो कह रहे हैं कि 2025 उनका साल है। कितना मजेदार। इनसे कहीं बेहतर एक्टर्स हैं जो ज्यादा पहचान, काम, सराहना और अवॉर्ड्स के हकदार हैं… लेकिन अफसोस! उनके पास पीआर की समझ और पैसा नहीं है।”
इस कमेंट के जवाब में, अभिषेक ने माना कि ऐसे ट्रोल्स को चुप कराने का एकमात्र तरीका और भी ज्यादा मेहनत करना है। उन्होंने लिखा, “बस सच बता दूं। मैंने कभी कोई अवॉर्ड नहीं खरीदा या कोई जबरदस्त प्रचार नहीं किया। बस कड़ी मेहनत, खून-पसीना और आंसू। लेकिन, मुझे शक है कि आप मेरी कही या लिखी किसी भी बात पर यकीन करेंगे। इसलिए, आपको चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप और भी ज्यादा मेहनत करें ताकि भविष्य में मिलने वाली किसी भी उपलब्धि पर आपको फिर कभी शक न हो। मैं आपको गलत साबित कर दूंगा! पूरे सम्मान और ‘सौम्यता’ के साथ।”
यह भी पढे़ं: ‘देश पूरी तरह से RSS की चपेट में…’ एक्टर ने बिहार चुनाव को बताया ‘ड्रामा’, बताया 50 सालों तक चलेगी भाजपा की सरकार
अभिषेक बच्चन की फिल्म “आई वांट टू टॉक”, जिसके लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला, बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि क्रिटिक्स ने इसकी खूब तारीफ की। फिल्म में अभिषेक ने कैंसर से पीड़ित एक ऐसे पिता की भूमिका निभाई थी, जो जीवन बदल देने वाली सर्जरी के दौरान अपनी बेटी के साथ उसके बचपन से जुड़े एक जटिल रिश्ते को संभालने की कोशिश करता है।
यह भी पढ़ें: ‘सुनीता को ये सब बोलने की…’, गोविंदा ने सुर्खियों में आने के लिए फैलाई तलाक की खबरें? हनीफ जावेरी का दावा
