साल 2010 में आई फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप आए दिन अलग-अलग इंटरव्यू में सलमान खान पर कई संगीन आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने ‘सिकंदर’ एक्टर पर कई इल्जाम लगाए हैं। उनका कहना है कि अरबाज खान और सलमान एक-दूसरे से नफरत करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने ‘टाइगर’ पर ‘दबंग’ फिल्म के एडिटर को किडनैप करने का आरोप भी लगाया है। चलिए जानते हैं कि इस बार अभिनव ने क्या कहा है।

एक-दूसरे से नफरत करते हैं अरबाज-सलमान

बॉलीवुड ठिकाना से बात करते हुए अभिनव ने कहा, “सलमान रात डेढ़ बजे मेरे कमरे में और उन्होंने देखा कि अरबाज का फिल्म में एक पीछा करने वाला सीन है। उन्होंने उसे पूरी तरह से हटा दिया। सलमान को इनसिक्योरिटीथी। वह खुद ज्यादा दिखना चाहते थे।” इसके बाद उन्होंने सलमान खान और अरबाज खान के रिश्ते के बारे में बात की।

यह भी पढ़ें: ‘ए छठी मईया’- छठ से पहले रिलीज हुआ अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गीत, भक्ति में डूबे नजर आए सिंगर | Chhath 2025

अभिनव ने कहा, “ये भाई एक-दूसरे से नफरत करते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि ये साथ क्यों रहते हैं। इस परिवार को समझना बहुत मुश्किल है। अरबाज ने सलमान से उनके कटे हुए रोल के बारे में अकेले में जरूर पूछा होगा, लेकिन उन्होंने मेरे सामने लड़ाई नहीं की, लेकिन एक बार अरबाज और सलमान के बीच मेरे सामने झगड़ा हुआ था, जिसमें सलमान ने बर्तन फेंके और मैं डर गया। उन्होंने अरबाज़ से कहा कि मैं तुम्हारा बुरा नहीं सोचूंगा।’ मैंने झगड़ा रोकने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने मुझसे कहा कि तुम यहां हो ही नहीं यानी उन्होंने मुझे बीच में पड़ने से मना कर दिया।”

सलमान ने किया एडिटर को किडनैप

अपनी बात जारी रखते हुए अभिनव ने सलमान खान पर किडनैपिंग का भी आरोप लगाया। डायरेक्टर ने कहा, “सलमान ने एडिटिंग मशीन और मेरे एडिटर को किडनैप कर लिया और उन्हें अपने फार्महाउस ले गए। एडिटर ने जब फार्महाउस पर वोल्टेज की समस्या के बारे में समझाया तो ही उसे वापस जाने की इजाजत दी गई। सलमान ने एक बार मेरे एडिटर को चेतावनी भी दी थी कि अगर निर्देशक ने फिल्म के साथ छेड़छाड़ की, तो मैं उसकी पीठ में सिलेंडर घुसा दूंगा।”

यह भी पढ़ें: ‘उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा’, रजा मुराद ने दिवंगत अभिनेता गोवर्धन असरानी को बताया अपना गुरु, बोले- वह हरफनमौला थे