अभिजीत भट्टाचार्य अपने 90 के दशक के मशहूर सिंगर हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरस्टार्स के लिए गाने गाए हैं। शाहरुख के लिए उन्होंने कई गानों में अपनी आवाज दी। सिंगर गानों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर ही अपने गानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। बीते साल एक्टर ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह मतलबी हैं और अपने काम के लिए लोगों का इस्तेमाल करते हैं।
वहीं अब सिंगर ने बिना किसी का नाम लिए बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है। अभिजीत ने अपने आपको देशभक्त बताते हुए इंडस्ट्री के तमाम सेबल्स के देश प्रेम को पाखंड बताया है। अभिजीत का कहना है कि उन्हें सच्चा देशभक्त होने के कारण इस इंडस्ट्री में बहुत लड़ाई लड़नी पड़ी है। सिंगर ने भले की किसी का नाम ना लिया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पर निशाना साधा है।
अभिजीत भट्टाचार्य ने क्या कहा
अभिजीत भट्टाचार्य ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ” देशभक्ति के लिए नाटक करो लेकिन रियल मत बनो। लोगों को पैसा दिया जाता है देशभक्त बनने के लिए। पैसे लेकर वो देशभक्ति निभाते हैं। लेकिन मैंने बड़ी कीमत चुकाई है। मैं बॉलीवुड से सिर्फ एक ऐसा देशभक्त हूं जिसने देशभक्त होने की मोटी कीमत चुकाई है। बॉलीवुड का एक आदमी भी देशभक्त नहीं है।”
सिंगर ने किस पर साधा निशाना?
इसी के साथ बिना नाम लिए महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पर भी निशाना साधा। अभिजीत ने कहा कि “पति कुछ बोलते हैं और पत्नी जाकर संसद में मजाक बनाती है। कोई रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं तो पत्नी दूसरी पार्टी में है जो उसे गाली देते हैं। पैसा देकर किसी से देशभक्ति मत कराओ। मैंने पैसे गंवाए हैं, मैंने बहुत कुछ गंवाया है देशभक्ति में। अब मैं सिर्फ गाना गाऊंगा लोगों को एंटरटेन करूंगा।”
गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था, जिसमें अमिताभ बच्चन भगवान राम के दर्शन करने पहुंचे थे। जबकि उनकी पत्नी, एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन वहां नहीं पहुंचीं।
