अभय देओल बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक रहे हैं। हालांकि, फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जो उनके कजिन सनी देओल, बॉबी देओल और उनके अंकल धर्मेंद्र को हुआ। ऐसे में कुछ फिल्में करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। अब एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अभिनेता ने शेयर किया कि बचपन में सनी और बॉबी उनसे दूरी बनाकर रखते थे।
दरअसल, अभय ने ‘स्क्रीन’ के ‘सुवीर सरन शो’ में अपने बचपन के बारे में बात की, जहां उन्होंने बताया कि वह सनी और बॉबी के साथ एक जॉइंट फैमिली में पले-बढे हैं और कैसे उनके परिवार ने उन्हें लाइमलाइट से दूर रखने के लिए पूरा प्रयास किया। चलिए जानते हैं एक्टर ने और क्या-क्या कहा है।
परिवार ने रखा इंडस्ट्री से दूर
अभय देओल ने अपनी परवरिश के बारे में बात करते हुए शेयर किया कि उन्होंने हमें ग्लैमर और लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश की। उन्होंने हमें एक सामान्य परवरिश देने की कोशिश की, जो वे दे सकते थे। मैं सनी और बॉबी देओल के साथ एक जॉइंट परिवार में बड़ा हुआ। हमारे माता-पिता ने हमें इंडस्ट्री से दूर रखने की कोशिश की, क्योंकि उन्हें लगता था कि एक दिन तुम इंडस्ट्री में शामिल हो सकते हो या नहीं, लेकिन अभी तुम बच्चे हो इसलिए हम चाहते हैं कि तुम्हारा बचपन सामान्य रहे।
इसके आगे उन्होंने अपने कजिन भाइयों के के साथ बचपन की यादें ताजा करते हुए बताया कि वो उन्हें लाड़-प्यार तो करते थे, लेकिन थोड़ी दूरी भी बनाए रखते थे। एक्टर ने कहा, “मैं सबसे छोटा था। इसलिए वे मुझे लाड़-प्यार से पालते थे, लेकिन वे मुझे अपने आस-पास नहीं रखना चाहते थे, क्योंकि मैं परेशान करने वाला बच्चा था। वे मुझसे ज्यादा एक-दूसरे के करीब थे, क्योंकि मैं उनके आस-पास ज्यादा नहीं रहा, लेकिन वे एक-दूसरे के आस-पास ज्यादा रहते थे। मेरी बहनें अभी भी सनी और बॉबी के बहुत करीब हैं।”
फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपने परिवार की प्रसिद्धि के कारण स्कूल में बदमाशी का सामना करना पड़ा, तो अभय देओल ने कहा, “स्कूल में कई तरह के बच्चे थे। कुछ लोग ग्लैमर से प्रभावित थे और आपको ज्यादा अटेंशन देते थे। वहीं, कुछ ऐसे भी थे जो आपको फेमस होने के कारण जज करते थे और इसके लिए आपसे नाराज भी होते थे।
