Khatron Ke Khiladi 13: टीवी का सबसे खतरनाक रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 13वां सीजन शुरू होने वाला है। इसमें टीवी के तमाम सितारे अपने डर का पता लागने के लिए आ रहे हैं। बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम और शिव ठाकरे भी इसका हिस्सा हैं। इसी के साथ अब खबर आ रही है कि बिग बॉस 16 के सबसे चहिते अब्दू रोजिक भी अपने दोस्त शिव के साथ खतरनाक स्टंट करते नजर आने वाले हैं।
ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो 19 साल के अब्दू रोजिक के करीबी ने इस बात की जानकारी दी है। शो के मेकर्स ने उनसे संपर्क किया है। इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में हो रही है और अब्दू भी इसके लिए जल्द वहां पहुंच सतते हैं।
हालांकि इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने हीं आई है। ये भी हो सकता है कि अब्दू कुछ एपिसोड्स के लिए अपने बेस्ट फ्रेंड शिव ठाकरे का साथ देने शो में जा सकते हैं।फिलहाल अब्दू अपने नए रेस्त्रां को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपना नया रेस्त्रां ओपन किया है।
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी 15 मई को अपने शो की शूटिंग करने के लिए साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुके हैं। पैपराजी ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था। वह अपनी पीले रंग की महंगी कार से एयरपोर्ट तक आए थे। इस दौरान पैपराजी और फैंस ने उनके वीडियोज बनाए। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ये हैं खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स
Khatron Ke Khiladi 13 के लिए शिव ठाकरे, अर्चना गौतम के अलावा रोहित रॉय, डेजी शाह, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, रैपर डिनो जेम्स, अर्जित तनेजा, अंजुम फकीह, ऐश्वर्या शर्मा समेत अन्य सितारे शामिल होने वाले हैं। इनमें से डेजी शाह, रोहित रॉय और शिव ठाकरे सबसे अधिक फीस पाने वाले कंटेस्टेंट्स हैं।