प्रकाश झा की पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Aashram 3 Part 2) का सीजन 3 हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की गई। इस सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला के रोल में सारी लाइमलाइट चुरा ली। उनके किरदार के साथ ही पम्मी पहलवान, भोपा स्वामी और बबिता भाभी का रोल काफी चर्चा में रहा। सीरीज के तीनों सीजन में बॉबी देओल के खूब इंटीमेट सीन्स देखने के लिए मिले। इसमें पहले के सीजन में बॉबी देओल के साथ त्रिधा चौधरी के इंटेंस सीन थे। वहीं, सीजन 3 के पार्ट 2 में पम्मी पहलवान ने भोपा स्वामी के साथ खूब इंटेंस सीन्स दिए, जो कि काफी चर्चा में हैं। पम्मी के किरदार में अदिति पोहनकर और भोपा स्वामी के रोल में चंदन रॉय सान्याल ने खूब तारीफें बटोरी। ऐसे में अब इस पर चंदन रॉय ने खुलकर बात की है। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा।
भोपा स्वामी उर्फ चंदन रॉय ने फिल्मी बीट से इंटीमेट सीन्स को लेकर बात की। अदिति के साथ इंटीमेट सीन्स शूट करने पर चंदन रॉय ने बताया कि इस दौरान सेट पर उनके डीओपी ही रहते थे। उनके अलावा प्रकाश झा और 2-3 लड़कियां सेट पर मौजूद रहती थीं। एक्ट्रेस खुद एक प्रोफेशनल और बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। इस सीन को करने से पहले चंदन और अदिति ने साथ में काफी समय गुजारा था।
शूट से पहले अदिति के साथ गुजारते थे वक्त
भोपा स्वामी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि ये दुनिया लड़कियों के लिए बिल्कुल भी नहीं बनी हुई है। उनका मानना है कि प्यार और केयर में रहकर ही काम करना चाहिए। चंदन ने ये भी बताया कि इंटीमेट सीन शूट करने से पहले एक्टर ने सेट पर अदिति के साथ खूब बात की थी ताकि वो उनका भरोसा जीत सकें। इसके लिए वो अदिति के साथ सेट पर काफी समय गुजारते थे।
‘आश्रम’ से खूब कमाया नाम
प्रकाश झा की सीरीज ‘आश्रम’ काफी पॉपुलर है। इससे ना केवल बॉबी देओल को बल्कि पम्मी पहलवान उर्फ अदिति पोहनकर और बबिता भाभी (त्रिधा चौधरी) ने काफी लाइमलाइट बटोरी। इन किरदारों में अदिति ने सबसे ज्यादा सराहना की। इस सीरीज के सीजन 3 का पार्ट 2 में अदिति ने काफी सराहना बटोरी। फैंस इस सीरीज के अगले पार्ट के आने की भी उम्मीद लगा रहे हैं।
OTT Adda: ओटीटी पर निपटा डालें राजपाल यादव की ये 5 बेस्ट कॉमेडी फिल्में, हंस-हंसकर हो जाएगा पेट दर्द
