साल 1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ को आज भी दर्शक बेहद पसंद करते हैं। इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे। इस मूवी ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल को रातों रात सुपरस्टार बना दिया था। इसके बाद अभिनेत्री आखरी बार साल 1996 में आई फिल्म ‘रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’ में नजर आई थीं।
इसके बाद दुर्भाग्य से, कुछ साल बाद उनकी एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी। एक्ट्रेस को बड़ी चोटें आईं, उनका चेहरा काफी खराब हो गया और उन्हें ठीक होने में काफी समय लगा। आज अनु अग्रवाल लाइम लाइट से काफी दूर हैं। अब लंबे समय के बाद अनु एक बार फिर से हेडलाइन्स में आ चुकी हैं। एक्ट्रेस एक बार फिर शानदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। लेकिन अभिनेत्री को एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार है।
बड़े पर्दे पर वापसी करना चाहती हैं। एक्ट्रेस
अनु अग्रवाल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह काफी समय के बाद किसी फिल्म को साइन करेंगी, इसलिए स्क्रिप्ट का बेहतरीन होना उनके लिए बहुत मायने रखता है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह लोगों के साथ भी बातचीत कर रही हैं और जैसे ही वह किसी फिल्म को साइन करेंगी। उसकी घोषणा करेंगी। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि यह दर्शकों का प्यार ही है, जो उन्हें फिल्मों में वापस ला रहा है। जब एक सिंगिंग रियलिटी शो के एक एपिसोड में उनके कुथ सीन्स को काट दिया गया, तो उन्हें सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बहुत सपोर्ट मिला था। एक्ट्रेस ने कहा कि शो में जो कुछ भी हुआ उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी और लोगों से मेकर्स को माफ करने को कहा।
एक्ट्रेस को मिला फैंस का साथ
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि सिंगिंग रियलिटी शो में जो कुछ भी हुआ उसके बाद उन्हें लंबे-लंबे मैसेज आने लगे थे। जब उन्हें महसूस हुआ कि लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं और फैंस के लिए उन्हें बड़े पर्दे पर वापसी करने की जरूरत है। उनके मुताबिक, इंस्टाग्राम पर उनके 80 फीसदी से ज्यादा फॉलोअर्स युवा हैं जिन्होंने यूट्यूब या ओटीटी पर उनकी फिल्में देखी हैं।
एक्सीडेंट के बाद सफर बेहद कठिन था
अनु अग्रवाल ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि ‘यह सिर्फ कठिन नहीं था, यह जीवन या मृत्यु का मामला था। मैं कोमा में थी। सवाल मेरे ठीक होने का नहीं था, लेकिन क्या मैं जिंदा रहूंगी, इसका था। मैं 29 दिनों तक कोमा में थी। आधा शरीर लकवाग्रस्त था और गंभीर चोटें आई थीं। किसी ने नहीं सोचा था कि मैं कभी खड़ी होऊंगी लेकिन मैंने पॉजिटिव रहने की कोशिश की।’ बता दें कि 53 साल की एक्ट्रेस अब तक कुंवारी है। सोशल मीडिया पर अनु काफी एक्टिव रहती हैं। सभी को अपनी कहानी से रूबरू करवाने के लिए अनु अग्रवाल ने अपनी आत्मकथा ‘अनयूजवल: मेमोइर ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड’ भी लिखी है।