महेश भट्ट की सुपरहिट फिल्म आशिकी (Aashiqui)  से मशहूर हाने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने रातों रात शौहरत हासिल की थी। एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म में अपनी मासूमियत और अभिनय के दम पर नाम कमा लिया था। फिल्म आशिकी में फिल्म में अनु अग्रवाल और राहुल रॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के गानों को आज भी लोग गुनगुनाते हैं।

यह फिल्म 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। अब हाल ही में इंडियन आइडल 13  (Indian Idol 13) में भी फिल्म आशिकी को एक स्पेशल एपिसोड डेडीकेट किया गया। आशिकी की कास्ट शो का हिस्सा बनी थी। इस एपिसोड में अनु अग्रवाल, राहुल रॉय, दीपिका तिजोरी और सिंगर कुमार सानू पहुंचे थे। लेकिन अब अनु अग्रवाल ने शो के मेकर्स पर बड़ा आरोप लगाया है।

अनु अग्रवाल ने मेकर्स पर लगाए सीन काटने के आरोप

अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने शो के मेकर्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए इंडिया डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कहा कि सच कहूं तो में दुखी हूं मैंने पूरे शो में काफी ज्यादा बातचीत की लेकिन मुझे फ्रेम से बाहर कर दिया गया बल्कि मैं राहुल और दीपक के ठीक बगल में बैठी थी। मैंने शो के कंटेस्टेंट से बातचीत भी की लेकिन शो के टेलीकास्ट में एक भी ऐसा सीन देखने को नहीं मिला।

मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि भगवान का शुक्र है कि मैं एक संन्यासी हूं इसलिए मेरे अंदर कोई अहंकार नहीं है। लेकिन इस बात से मुझे काफी दुख हुआ है। मैंने मोटिवेशनल बातें की थी इसलिए मैं बस इतना चाहती थी कि मेरी बात लोगों तक पहुंचे। लेकिन मेरी बाते लोगों तक नहीं पहुंची। मुझे अपनी चिंता नहीं है पर जो शब्द मैंने कहे , उन्हे ना दिखाए जाने की परवाह है। हम लोगों से इस्पायर होते हैं, हम सभी हीरोज हैं। खैर अब इस बात का मुझे कोई गम या गुस्सा नहीं है इसलिए मेरे मन में चैनल,शो या किसी व्यक्ति के लिए कोई शिकायत नहीं है।

बता दें कि अनु अग्रवाल का यह बयान सुर्खियों में आ गया है। गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने इस्टाग्राम पर इंडियन आइडल सेट से तस्वीरें भी शेयर की थीं। वहीं एक्ट्रेस के सीन्स काटने की शिकायत पर अभी तक शो के मेकर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।